Page Loader
लेक्सस कर रही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने की तैयारी, 2025 में भारत में लाएगी पहली गाड़ी
भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी लाएगी लेक्सस (तस्वीर: लेक्सस)

लेक्सस कर रही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने की तैयारी, 2025 में भारत में लाएगी पहली गाड़ी

लेखन अविनाश
Jul 23, 2023
02:24 pm

क्या है खबर?

जापान की लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह लेक्सस UX 300e होगी, जिसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। यह जानकारी लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने दी है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है और इसे कई बार भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया जा सकता है। यह BMW और मर्सिडीज गाड़ियों को टक्कर देती है।

लुक

भारत में लेक्सस की पहली कार होगी लेक्सस UX 300e

लेक्सस UX 300e इलेक्ट्रिक कार होगी और इसका बाहरी लुक काफी हद तक इसके फ्यूल इंजन मॉडल के समान होगा। ज्यादातर लेक्सस मॉडलों की तरह इसमें भी पारंपरिक स्पिंडल फ्रंट ग्रिल होगा। टेस्टिंग के दौरान देखने पर इसमें फ्रंट फेंडर नजर आए, जो इसके स्पोर्टी क्रॉसओवर लुक को और बढ़ा देते हैं। इसके अलावा इसकी पूरी बॉडी पर शार्प लाइंस देखी जा सकती हैं। पीछे की तरह शार्प रियर एंड और कनेक्टेड टेल लैंप भी देखने को मिलते हैं।

पावरट्रेन

54.3kWh बैटरी पैक के साथ आएगी नई कार

विदेश में बेचे जाने वाला UX 300e मॉडल 54.3kWh बैटरी पैक के साथ आता है। दावा किया गया है कि इसकी रेंज एक बार चार्ज करने पर 305km से 315km के बीच है। चार्जिंग की बात करें तो 50kW का रैपिड DC चार्जर बैटरी को 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। यह 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है ।

केबिन

केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

लेक्सस UX 300e इलेक्ट्रिक कार के केबिन में आपको एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 13-स्पीकर मार्क लेविंसन साउंड सिस्टम आउए एक हीटेड स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग के अलावा सेफ्टी सिस्टम प्लस ड्राइवर असिस्ट दिया जा सकता है, जिसमें डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, प्री-कोलिशन सिस्टम, अडेप्टिव हाई बीम, लेन ट्रेसिंग और डिपार्चर असिस्ट साथ ही रोड साइन शामिल हैं।

जानकारी

UX 300e: कीमत और उपलब्धता 

लेक्सस UX 300e इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) पर लॉन्च होगी। इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी वोल्वो XC40 होगी, जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है।

न्यूजबाइट्स प्लस

2025 तक 20 नए मॉडल्स लाएगी लेक्सस

अपनी योजना के मुताबिक 2025 तक लेक्सस 20 नए और बेहतर मॉडल पेश करेगी, जिसमें 10 से अधिक BEV, प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (PHEV) और HEV शामिल हैं। वर्तमान में लेक्सस के पास नौ हाइब्रिड कारें हैं, जिनमें LS हाइब्रिड, ES हाइब्रिड, IES हाइब्रिड, LC हाइब्रिड, RC हाइब्रिड, CT हाइब्रिड, UX हाइब्रिड, RX हाइब्रिड और NX हाइब्रिड शामिल हैं। इसके अलावा टोयोटा और लेक्सस साथ मिलकर भविष्य में 16 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने वाली हैं।