लेक्सस करेगी अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार, 2026 तक लाएगी 2 नई गाड़ियां
टोयोटा की लग्जरी वाहन विंग लेक्सस 2026 में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक नई लाइनअप के साथ भारत के लक्जरी कार बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। हाल ही में जापान मोबिलिटी शो में कंपनी ने अपनी LF-ZC और LF-ZL जैसी हाई-परफॉरमेंस गाड़ियों को शोकेश किया गया है। कंपनी इन्हे भारतीय बाजार में भी उतार सकती है। कंपनी का लक्ष्य 2035 तक केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण करने का है।
क्या है लेक्सस की योजना?
भारत में लेक्सस की शुरुआत 2017 में हुई और तब से कंपनी की बिक्री काफी हद तक बढ़ी है। ऐसे में भारतीय बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी भी बढ़ रही है। इस बारे में बात करते हुए लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, "पिछले 2 वर्षों से देश में बिक्री हर साल दोगुनी हो गई है।" बता दें कि लेक्सस के बिक्री के आंकड़े टोयोटा कंपनी के साथ मिलाकर ही पेश किए जाते हैं।
कंपनी 2026 में आएगी LF-ZC हाई-परफॉरमेंस कार
लेक्सस LF-ZC के प्रोडक्शन वर्जन को देश में 2026 में उतारा जाएगा। इसमें बड़े पहिये और पतले डिजिटल साइड कैमरे दिए गए हैं। इंटीरियर में टोयोटा से उधार ली गई डायरेक्ट4 ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ एक योक स्टीयरिंग दी गई है। इसमें अधिकांश फंक्शन डिजिटल पैड से कंट्रोल होंगे और एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन भी मिलेगी। इसकी पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि यह 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
LF-ZL EV के लॉन्च की भी उम्मीद
LF-ZL EV को भी 2026 में उतारा जा सकता है। डायमेंशन के मामले में यह गाड़ी LF-ZC की तुलना में थोड़ी बड़ी होगी। हालांकि, इनके फीचर्स में काफी समानताएं होने की उम्मीद है। इसमें एरेन OS सिस्टम और AI बटलर की भी पेशकश की गई है। इसके लिए सेंसर दिए हैं, जो ड्राइवर के सवालों और आवश्यकता के लिए AI समाधान देने के लिए इंटरएक्टिव रियलिटी इन मोशन का उपयोग करते हैं। यह गाड़ी भी 500 किलोमीटर की रेंज देगी।
नई बैटरी तकनीक पर भी काम कर रही कंपनी
लेक्सस का लक्ष्य अपनी नई जनरेशन की बैटरी तकनीक के साथ अन्य कंपनियों को टक्कर देने की है। इन्हे बनाने के लिए निकल, मैंगनीज, कोबाल्ट का उपयोग करता है। एक बार चार्ज करने पर यह बैटरी 1,000 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। ये सिर्फ 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आने तक लेक्सस भारत में केवल हाइब्रिड लाइनअप की पेशकश जारी रखेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
लेक्सस ने 2023 SEMA शो में लेक्सस LX600 प्रीमियम SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है, जिसमें किचन की सुविधा है। यह एक ऑफ-रोडिंग गाड़ी है, जिसे कैंपिंग के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें फोल्डिंग बेड, सिंक और फ्रिज जैसे फीचर्स भी हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गाड़ी एक चलता-फिरता घर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गाड़ी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।