लेक्सस LX600 प्रीमियम 2023 SEMA शो में आई नजर, गाड़ी में ही मिलेगा किचन और फ्रिज
क्या है खबर?
जापान की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी लेक्सस ने 2023 SEMA शो में लेक्सस LX600 प्रीमियम SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है, जिसमें किचन की सुविधा है।
यह एक ऑफ-रोडिंग गाड़ी है, जिसे कैंपिंग के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें फोल्डिंग बेड, सिंक और फ्रिज जैसे फीचर्स भी हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गाड़ी एक चलता-फिरता घर है।
आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसी दिखती है लेक्सस LX600 प्रीमियम?
डिजाइन की बात करें तो लेक्सस LX600 प्रीमियम हाइब्रिड कार को बॉक्सी लुक मिला है। इसमें नए डिजाइन की मैट ब्लैक-ग्रिल, L-आकार की डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, चौड़े एयर वेंट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
SUV के किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, साइड स्टेपर्स और 18-इंच के मल्टी-स्पोक व्हील्स हैं। पीछे की तरफ इसमें लाइट बार से जुड़ी LED टेललैंप्स और 'लेक्सस' बैज के साथ टेलगेट उपलब्ध है।
किचन
गाड़ी के पिछले हिस्से में है किचन सेटअप
लेक्सस ने इस गाड़ी को लंबी दूरी की यात्रा और कैंपिंग के लिए डिजाइन किया है। इस वजह से लेक्सस LX600 प्रीमियम की छत पर मिनी टेंट सेटअप भी है, जिसे आसानी से खोला या बंद किया जा सकता है।
इसके अलावा गाड़ी के पिछले हिस्से पर किचन सेटअप है, जिसके लिए पिछले दरवाजा खोलना होगा। इसमें ओपनरेंज डीलक्स कैंप किचन है, जो कुकटॉप, रेफ्रिजरेटर और सिंक से लैस है और यहां आसानी से खाना बनाया जा सकता है।
पावरट्रेन
हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी गाड़ी
लेक्सस LX600 प्रीमियम कार टोयोटा की लैंड क्रूजर गाड़ी पर आधारित है। कंपनी इसमें हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है।
आगामी लेक्सस LX600 में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 3.4-लीटर का V6 इंजन दिया जा सकता है, जो इसके मौजूदा मॉडल में भी उपलब्ध है।
यह इंजन करीब 409Hp की पावर और 479Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यह गाड़ी ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी।
फीचर्स
लेक्सस LX600 प्रीमियम में हैं ये फीचर्स
लग्जरी कार लेक्सस LX600 प्रीमियम में डुअल-टोन डैशबोर्ड के साथ प्रीमियम और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें बीच वाली सीट को फोल्ड करके बेड जैसा बनाया जा सकता है।
इस SUV में आर्मरेस्ट, बड़ा सेंटर कंसोल, 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 12.3 इंच की यूनिट्स के साथ एक ट्विन-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। ऑफ-रोड डाटा और ऑटोमैटिक क्लाइमेट की जानकारी के लिए इसमें एक नया डिस्प्ले भी दिया गया है।
जानकारी
क्या होगी लेक्सस LX600 प्रीमियम की कीमत?
नई लेक्सस LX600 प्रीमियम की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गाड़ी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज-बेंज भी एक ऐसी गाड़ी की बिक्री करती है, जिसमें किचन और बेड जैसे फीचर्स हैं।
इस लग्जरी MPV का नाम मर्सिडीज V-क्लास मार्को पोलो है और इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आस-पास है।
इसमें आपको अपने बेडरूम और किचन जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। मार्को पोलो में चार लोगों के सोने के लिए बर्थ है। साथ ही इसमें किचन, फ्रिज, फोल्डिंग टेबल, फ्रेश वाटर और वेस्ट वाटर टैंक आदि सुविधाएं हैं।