लेक्सस ने LM 350h लग्जरी MPV की बुकिंग रोकी, जानिए क्या है कारण
लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने भारत में अपनी LM 350h लग्जरी MPV की बुकिंग अस्थायी तौर पर रोक दी है। कंपनी के अनुसार, नई लेक्सस LM 350h की भारी मांग के चलते आपूर्ति में समस्या आ रही है। मौजूदा ऑर्डर को पूरा करने के लिए उसे बुकिंग रोकनी पड़ी है। यह अल्ट्रा लग्जरी गाड़ी बॉलीवुड सितारों रणबीर कपूर, आलिया भट्ट कपूर और जान्हवी कपूर सहित क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उद्यमी अंबानी परिवार की पसंद बन चुकी है।
इन फीचर्स के साथ आती है LM 350h
लेक्सस LM 350h को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था, जिसे बड़ी फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप, अलॉय व्हील और खिड़की के फ्रेम के साथ आकर्षक लुक मिलता है। इसके अंदर 14-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, अपहोल्स्ट्री के लिए ब्लैक और सोलिस व्हाइट का विकल्प दिया है। साथ ही 48-इंच की वाइडस्क्रीन TV, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड ऑडियो सिस्टम, पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट वाली चौड़ी रिक्लाइनर ओटोमन सीट्स के साथ यह मूवी थिएटर जैसी नजर आती है।
LM 350h की इतनी है कीमत
LM 350h में एक वार्म-सेंसिंग इन्फ्रारेड (IR) मैट्रिक्स सेंसर भी मिलता है, जो पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के पूरे शरीर के तापमान पर लगातार नजर रखता है। इसके अलावा एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ADAS जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें 2.5-लीटर सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जो 190bhp की पावर और 240Nm टॉर्क पैदा करता है। पावरट्रेन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस लग्जरी कार की कीमत 2-2.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।