लेक्सस LM 350h लग्जरी MPV भारत में लॉन्च, 2 करोड़ रुपये है शुरुआती कीमत
लेक्सस ने भारत में अपनी लग्जरी MPV LM 350h लॉन्च कर दी है। इसे 4 और 7-सीटर वर्जन में पेश किया गया है। लेक्सस LM 350h के लिए भारत में अगस्त, 2023 में बुकिंग शुरू की थी और एक महीने के भीतर इसने 100 बुकिंग दर्ज की। LM का केबिन 2 हिस्सों में बंटा है, जिसमें एक लिविंग रूम और दूसरा ऑफिस की तरह काम आएगा। यह टोयोटा वेलफायर के समान GA-K मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
इन खास सुविधाओं से लैस है यह गाड़ी
लेक्सस LM आकार में बड़ी होने के साथ फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप, अलॉय व्हील और खिड़की के फ्रेम के साथ आकर्षक दिखता है। लेटेस्ट कार के अंदर 14-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, अपहोल्स्ट्री के लिए ब्लैक और सोलिस व्हाइट का विकल्प दिया गया है। इसमें 48-इंच वाइडस्क्रीन TV, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड ऑडियो सिस्टम, पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट वाली चौड़ी रिक्लाइनर ओटोमन सीट्स के साथ यह मूवी थिएटर की तरह नजर आती है। साथ ही एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ADAS जैसे फीचर्स दिए हैं।
इतनी है LM की कीमत
लग्जरी कार में एक वार्म-सेंसिंग इन्फ्रारेड (IR) मैट्रिक्स सेंसर भी मिलता है, जो पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के पूरे शरीर के तापमान पर लगातार नजर रखता है। लेक्सस LM में 2.5-लीटर सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जो 190bhp की पावर और 240Nm टॉर्क पैदा करता है। पावरट्रेन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह 7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस गाड़ी की कीमत 2-2.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।