नई लेक्सस LBX SUV से उठा पर्दा, साल के अंत में होगी लॉन्च
टोयोटा के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी लेक्सस ने नई लेक्सस LBX कार से पर्दा उठा दिया है। कंपनी वैश्विक बाजार में इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। वहीं भारत में इस गाड़ी की लॉन्चिंग अगले साल हो सकती है। यह एक एंट्री-लेवल SUV है, जिसे इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश किया गया है। इसमें नैरो ग्रिल के साथ W-आकार की टेललाइट भी उपलब्ध हैं। आइए इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा है लेक्सस LBX का लुक?
लुक की बात करें तो लेक्सस LBX को टोयोटा यारिस और यारिस क्रॉस के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है। इसमें ढलान वाली छत, कार्बन फाइबर स्कफ प्लेट, बड़ी ग्रिल, कार्बन फाइबर रीइंफोर्स्ड प्लास्टिक रियर विंग और 21 इंच के एलॉय व्हील लगे हैं। बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें कई लाइटिंग फीचर्स शामिल हैं। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और टेललैंप के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं।
हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी यह गाड़ी
लेक्सस LBX में हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप दिया गया है। यह गाड़ी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। साथ ही इस इंजन को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन 134hp की पावर और 185Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 9.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है लेक्सस LBX
लेक्सस की गाड़ियां बेहतरीन कम्फर्ट के साथ लग्जरी फीचर्स, जबरदस्त क्षमता और सुरक्षा के लिये जानी जाती है। लेक्सस LBX के इंटीरियर में सीट्स, डोर पैड, आर्मरेस्ट आदि पर प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, मून रूफ, ऑप्टिट्रॉन मीटर जैसे कई फीचर्स मौजूद है। इसमें 332 लीटर का बूट स्पेस भी है।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारत में लेक्सस LBX की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
भारत में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए नई योजना पर काम कर रही लेक्सस
लेक्सस ने भारत में अपनी बिक्री दोगुनी करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी बिजनेस क्लास के ग्राहकों पर विशेष ध्यान देगी। साथ ही कंपनी अपने बिक्री आउटलेट्स की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है। देश में लेक्सस के 19 बिक्री आउटलेट हैं, जिनकी संख्या साल के अंत तक 25-30 करने पर काम हो रहा है। कंपनी ने देश में अपने 6 वर्ष पूरे होने को लेकर 'लेक्सस लाइफ' पहल भी शुरू की है।