Page Loader
नए मोटो GP एडिशन में लॉन्च हुईं KTM RC 390 और RC 200, जानिए इनके फीचर्स
KTM RC 390 भारत में उपलब्ध एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक है (तस्वीर: KTM)

नए मोटो GP एडिशन में लॉन्च हुईं KTM RC 390 और RC 200, जानिए इनके फीचर्स

लेखन अविनाश
Sep 27, 2022
05:44 pm

क्या है खबर?

दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक KTM RC 390 और RC 200 को नए GP एडिशन में लॉन्च कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को अपडेट किया था। KTM ने इन दोनों बाइक्स को नए रंग में उतारा है, जो मोटो GP रेसिंग से प्रेरित है। इसके अलावा इनके अन्य सभी फीचर्स बाइक के मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है इन दोनों बाइक का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो नई RC 390 और KTM RC 200 में सिंगल LED हेडलैंप दिए गए हैं, जो पहले के ट्विन प्रोजेक्टर यूनिट से थोड़े अलग दिखते हैं। इसके अलावा इनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर के साथ स्पोर्टी लुक मिला है। बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी हैं।

इंजन

हाई-परफॉरमेंस इंजन के साथ आती हैं KTM RC 390 और RC 200

KTM ने इन बाइक्स के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। KTM RC 390 में 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 44bhp की पावर जनरेट कर सकता है। वहीं, KTM RC 200 में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड हाई-परफॉरमेंस इंजन मिलता है, जो 25PS की पावर और 8,000rpm पर 19.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही इंजनों को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस हैं दोनों बाइक्स

बता दें कि RC 390 और RC 200 को नए बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम पर बनाया गया है, जिससे इनकी हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर इन्हे बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनमें सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इनमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट मिलता है।

जानकारी

क्या है इन बाइक्स की कीमत?

भारतीय बाजार में KTM RC 200 GP एडिशन को 2.14 लाख रुपये और KTM RC 390 GP एडिशन को 3.16 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। देश में इनका मुकाबला क्रमशः डोमिनार 250 और बजाज डोमिनार 400 से है।

जानकारी

पांच नई बाइक्स पर काम कर रही KTM

ऑस्ट्रियाई दोपहिया निर्माता KTM अपनी मोटरसाइकिल रेंज में 490 सीरीज जोड़ने की योजना बना रही है। कंपनी भारत के बजाज ऑटो के साथ साझेदारी कर एक नए 500cc इंजन पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, KTM पांच नए 490 मॉडल पर काम कर रही है। इनमें 490 एडवेंचर, 490 सुपरमोटो, 490 एंडुरो, 490 ड्यूक और RC 490 शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।