KTM ने भारत में पूरे किए 10 साल, कंपनी की बाइक्स पर मिल रहे शानदार ऑफर्स
बाइक निर्माता KTM इंडिया ने भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस खुशी में कंपनी अपने उत्पादों पर विशेष ऑफर्स दे रही हैं। अब भारत में बिकने वाली सभी नई KTM और हस्कवरना मोटरसाइकिल की बुकिंग पर ऑफर चल रहे हैं। आपको बता दें कि KTM भारत में बजाज ऑटो के सहयोग से अपना कारोबार करती है और 2021 तक भारत में इसके कुल 11 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
क्या हैं ऑफर्स?
कंपनी के इन ऑफर्स में 18 अगस्त, 2021 के बाद से बुकिंग करने वाले ग्राहकों को तीन साल की मुफ्त वारंटी एक्सटेंशन, एक साल की रोड साइड अससिस्टेंस और प्रो-एक्सपीरियंस पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहक खुदरा वित्त योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं जो लोन मनी का 95 प्रतिशत कवर करती हैं। स्पेशल बेनेफिट्स सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं, हालांकि कंपनी ने ऑफर के लिए अंतिम तारीख की घोषणा नहीं की है।
ये मॉडल्स उपलब्ध हैं बाजार में
KTM इंडिया के मौजूदा पोर्टफोलियो में 125cc से 400cc रेंज की मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इनमें 125 ड्यूक, RC125, 200 ड्यूक, RC200, 250 ड्यूक, 250 एडवेंचर, 390 ड्यूक, RC390 और 390 एडवेंचर शामिल हैं। इन मॉडल्स के अलावा कंपनी भारतीय बाजार में हस्कवरना 250 और विटपिलेन (Vitpilen) 250 भी पेश करती है। वहीं, नए अपडेट के तौर पर कंपनी ने RC रेंज में बड़ा बदलाव किया है, जिसके इस साल सितंबर में आने की उम्मीद है।
जल्द आ सकती है KTM RC 390 मोटरसाइकिल
KTM की RC 390 मोटरसाइकिल अगले महीने तक भारत में लॉन्च हो सकती है। नई KTM RC 390 में BS6 मानक वाला 373.3cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन उपलब्ध होगा, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा, जो अधिकतम 43hp की पावर और 36Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक एक ब्लूटूथ सपोर्ट वाले TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ भी आएगी। साथ ही लाइटिंग के लिए इसमें एक फुल-LED सेटअप और कनेक्टिविटी के लिए एक ब्लूटूथ सपोर्ट वाला TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
भारत में नई KTM RC 390 की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 2.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होगी। यह सितंबर महीने में भारत में लॉन्च हो सकती है।