
अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकती है KTM RC 390, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रियाई ऑटोमेकर KTM जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी नई पीढ़ी की KTM RC 390 मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक अगले ही महीने भारत में भी लॉन्च हो सकती है।
जल्द लॉन्च होने वाले इस टू-व्हीलर में अपडेटेड स्टाइल और नए फीचर्स मिलेंगे।
यह BS6 373cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से चलेगी, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा।
आइये जानते है इस बाइक के बारे में
फीचर्स
मिलेगी फुल-LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
2021 KTM RC 390 को एक बोल्ट वाले सबफ्रेम के साथ एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक उठा हुआ विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल सीटें और फेयरिंग-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए जायेंगे।
बाइक एक ब्लूटूथ सपोर्ट वाले TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए एक फुल-LED सेटअप पैक करेगी और ब्लैक-आउट मिक्स्ड मेटल के पहियों के साथ आएगी।
बाइक का वजन लगभग 166.8 किग्रा होने की उम्मीद है।
जानकारी
मिलेगा 373cc का दमदार इंजन
नई KTM RC 390 में BS6-373.3cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन उपलब्ध होगा, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा। इंजन अधिकतम 43hp की पावर और 36Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
सुरक्षा
इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स से लैस होगी बाइक
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई KTM RC 390 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ ABS दिए गए हैं सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल पैक होगा।
बाइक की सस्पेंशन ड्यूटी की बात करें तो इसके आगे की तरफ 43mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक इकाई प्रदान की जाएगी। इससे राइडर इस बाइक की राइडिंग का पूरा मजा ले सकेंगे।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
भारत में नई KTM RC 390 की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 2.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होगी।