KTM ड्यूक 250 बनाम TVS अपाचे RTR 310: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने देश में अपनी नई TVS अपाचे RTR 310 बाइक लॉन्च कर दी है। इसे अपाचे RR 310 के समान इंजन के साथ उतारा गया है। नई RTR 310 एक नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है और देश में इस बाइक का मुकाबला KTM ड्यूक 250 से है। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझिये कौन-सी बाइक बेहतर है।
स्पोर्टी लुक में आती हैं दोनों बाइक्स
नई TVS अपाचे बाइक को डायनामिक ट्विन LED हेडलैंप, LED DRLs के साथ प्रीमियम लुक में लॉन्च किया है। इसमें शार्प फ्यूल टैंक, टू-पीस सीट और उठा हुआ टेल सेक्शन दिया गया है। दूसरी तरफ, KTM ड्यूक 250 में एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, एक ऊपर की ओर निकले एग्जॉस्ट सिस्टम, मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स और ऐरो शेप मिरर मिलते हैं। दोनों बाइक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिए गए हैं।
अपाचे RTR 310 में है पावरफुल इंजन
KTM ड्यूक 250 में 249cc का सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 29.5hp की पावर और 24Nm का टार्क जनरेट करता है। अपाचे RTR 310 में 312.12cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,700 rpm पर 35.1bhp की पावर और 6,650 rpm आरपीएम पर 28.7Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए दोनों बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
KTM ड्यूक का फ्यूल टैंक है बड़ा
TVS अपाचे RTR 310 में 11-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इस बाइक का व्हीलबेस 1365mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। दूसरी तरफ, KTM 250 ड्यूक में 13.4-लीटर का फ्यूल टैंक, 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1,357mm का व्हीलबेस है।
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और बाइक्स को सड़को पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए KTM ड्यूक 250 और TVS अपाचे RTR 310 में ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। आपको बता दें कि बाइक्स के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारतीय बाजार में TVS अपाचे RTR 310 बाइक को 2.43 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। दूसरी तरफ KTM ड्यूक 250 की कीमत 2.38 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। भले ही KTM ड्यूक 250 की कीमत थोड़ी कम है, लेकिन अधिक फीचर्स और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट TVS अपाचे RTR 310 को जाता है। यह लेटेस्ट बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।