KTM ड्यूक 125 और RC 125 भारत में बंद, इस तारीख से नहीं होगी बिक्री
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल की 2 बाइक्स ड्यूक 125 और RC 125 भारतीय बाजार में 1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी।
इन बाइक्स को OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट नहीं किया है। यही कारण है कि अब इनकी बिक्री जारी नहीं रह सकेगी।
कुछ डीलर्स के पास अभी भी दोनो मोटरसाइकिल का पर्याप्त स्टॉक होगा। इसे खाली करने के लिए वे नकद छूट, बीमा लाभ या वारंटी ऑफर की पेशकश कर ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं।
कारण
इस कारण उठाया यह कदम
KTM ड्यूक 125 को पहली बार 2018 में भारत में पेश किया गया था। इसके कुछ साल बाद RC 125 ने दस्तक दी थी।
उस समय कंपनी प्रीमियम और स्पोर्टी 125cc बाइक्स की लोकप्रियता के चलते इनकी अच्छी बिक्री हासिल करने में कामयाब रही।
बाद में यामाहा R15 और MT15 जैसे मॉडल्स के आगे ये बाइक्स पिछड़ गईं। ऐसे में कंपनी को लगता है कि 125cc रेंज में निवेश और अपग्रेड करने का कोई मतलब नहीं है।
खासियत
इतनी है बाइक्स की कीमत
ड्यूक 125 बाइक को अगस्त, 2023 में अपडेट किया गया, जिसमें ऑल-LED लाइटिंग, नई हेडलाइट के साथ आक्रामक डिजाइन और अपडेटेड स्विचगियर दिया गया। मोटरसाइकिल की कीमत 1.81 लाख रुपये है।
दूसरी तरफ RC 125 को मार्च, 2024 में 2 नए रंगों के साथ लॉन्च किया गया। इसके नीला ट्रिम में नीले और ऑरेंज शेड का मिश्रण है, जबकि ब्लैक वेरिएंट में ऑरेंज रंग की फेयरिंग और टेल है।
इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।