Page Loader
नई KTM 890 एडवेंचर बाइक आई सामने, मिलेगा एडजस्टेबल सस्पेंशन और 889cc का इंजन
नई KTM 890 एडवेंचर बाइक आई सामने (तस्वीर: KTM)

नई KTM 890 एडवेंचर बाइक आई सामने, मिलेगा एडजस्टेबल सस्पेंशन और 889cc का इंजन

लेखन अविनाश
Dec 01, 2022
03:16 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रियाई वाहन निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने वैश्विक बाजारों के लिए KTM 890 एडवेंचर के 2023 वेरिएंट को पेश कर दिया है। इस बाइक का डिजाइन हाल ही में सामने आए KTM 450 डकार रैली एडिशन के समान है। अपडेटेड KTM 890 बाइक में एडजस्टेबल सस्पेंशन, बेहतर सीट कम्फर्ट और बड़े विंड स्क्रीन को जोड़ा गया है। यह बाइक 889cc के पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी। आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है 2023 KTM 890 एडवेंचर का डिजाइन?

डिजाइन की बात करे तो 2023 KTM 890 एडवेंचर का डिजाइन इसके आउटगोइंग मॉडल के समान है। इसमें नए विंडस्क्रीन, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक LED हेडलैम्प, फेयरिंग-माउंटेड लाइट्स, स्लोपिंग फ्यूल टैंक, स्प्लिट-टाइप सीटें, एक बैश प्लेट, एक साइड-स्लंग दिया गया है। इसमें स्मूथ LED टेललैंप भी है। इस एडवेंचर बाइक में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है। इसमें हेडी-ड्यूटी वायर-स्पोक व्हील्स मौजूद हैं।

इंजन

889cc इंजन के साथ आएगी बाइक

पावरट्रेन की बात करें तो नई KTM 890 एडवेंचर में 889cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक वाला पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 103hp की पावर और 100Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह बाइक 3.01 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है बाइक

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए KTM 890 एडवेंचर के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ नई जनरेशन के कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) और ऑफ-रोड राइडिंग मोड दिए गए हैं। . एडवेंचर बाइक का सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ 48mm के इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ "WP XPLOR PDS" मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

जानकारी

क्या होगी इस बाइक की कीमत?

2023 KTM 890 एडवेंचर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी बाइक निर्माता द्वारा घोषित नहीं की गई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि अपडेटेड मोटरसाइकिल को आउटगोइंग मॉडल पर प्रीमियम रखा जायेगा, जो लगभग 10.78 लाख रुपये उपलब्ध है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

KTM अपनी मोटरसाइकिल रेंज में 490 सीरीज जोड़ने की योजना बना रही है। कंपनी भारत के बजाज ऑटो के साथ साझेदारी कर एक बिल्कुल नए 500cc इंजन पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, KTM पांच नए 490 मॉडल पर काम कर रही है। इनमें 490 एडवेंचर, 490 सुपरमोटो, 490 एंडुरो, 490 ड्यूक और RC 490 शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।