ट्रायम्फ टाइगर 900 एरागॉन एडिशन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
ट्रायम्फ अपनी टाइगर 900 बाइक का एरागॉन एडिशन जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसे ट्रायम्फ इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया दिया है। ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली प्रो एरागॉन एडिशन को मैट फैंटम ब्लैक, मैट ग्रेफाइट और क्रिस्टल व्हाइट थ्री-टोन पेंट स्कीम मिलेगी। साथ ही टाइगर 900 GT एरागॉन डियाब्लो रेड, मैट फैंटम ब्लैक और क्रिस्टल व्हाइट थ्री-टोन रंग में आएगी और दोनों बाइक्स पर टाइगर और एरागॉन की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी।
स्पेशल एडिशन में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
एरागॉन एडिशन के दोनों वेरिएंट को बोल्ट-ऑन सबफ्रेम के साथ ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। दोनों लेटेस्ट बाइक्स में 888cc इनलाइन 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 94bhp की पावर और 87Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। GT वेरिएंट के फ्रंट में मार्जोची USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट दी गई है, जबकि रैली वेरिएंट में शोवा सस्पेंशन सेटअप मिलेगा। बाइक की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।