Page Loader
ट्रायम्फ टाइगर 900 GT और रैली प्रो भारत में लॉन्च, 13 लाख से अधिक है कीमत 
ट्रायम्फ टाइगर 900 GT प्रो भारत में लॉन्च (तस्वीर: ट्रायम्फ)

ट्रायम्फ टाइगर 900 GT और रैली प्रो भारत में लॉन्च, 13 लाख से अधिक है कीमत 

लेखन अविनाश
Nov 01, 2023
11:48 am

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में 2024 टाइगर 900 बाइक को 2 नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को GT और रैली प्रो वर्जन में उतारा है। इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली को बंद भी कर दिया गया है। ट्रायम्फ ने इन दोनों मॉडलों में पावरफुल 888cc इंजन का इस्तेमाल किया है। आइये इस बाइक के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है ट्रायम्फ टाइगर 900 का लुक? 

ट्रायम्फ टाइगर 900 GT और रैली प्रो को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें आगे की तरफ 19-इंच और पीछे की तरफ 18-इंच कास्ट एल्यूमीनियम के टायर दिए गए हैं। इन दोनों मॉडलों में स्लोपिंग स्टाइल के फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, एग्जॉस्ट और ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन लगाए गए हैं। दोपहिया वाहन में लाइटिंग के लिए फुल LED सेटअप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए 7.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी जोड़ा गया है।

इंजन

880cc इंजन से लैस है बाइक 

लेटेस्ट बाइक ट्रायम्फ टाइगर 900 के दोनों वेरिएंट्स में 888cc का लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,750rpm पर 95PS की अधिकतम पावर और 7,250rpm पर 87Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 24.4 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

फीचर्स

ट्रायम्फ टाइगर 900 में दिए गए हैं ये फीचर्स 

ट्रायम्फ टाइगर 900 के दोनों नए वेरिएंट्स में कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ 45mm के इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मैनुअल प्रीलोड के साथ शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 6 अलग-अलग राइडिंग भी मोड्स मिलते हैं, जिनमें रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड, राइडर-कॉन्फिगरेबल और ऑफ-रोड प्रो मोड्स शामिल हैं।

जानकारी

क्या है इस बाइक की कीमत? 

भारतीय बाजार में ट्रायम्फ टाइगर 900 GT को 13.95 लाख रुपये और टाइगर 900 रैली प्रो को 15.95 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। यह बाइक होंडा अफ्रीका ट्विन को टक्कर देने में सक्षम है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

वर्तमान में ट्रायम्फ देश में प्रीमियम एडवेंचर, नेकेड स्पोर्ट्स और बजट सेगमेंट की बाइक्स की बिक्री कर रही है। इस समय कंपनी स्पीड 400, स्क्रैम्ब्लर 400X, रॉकेट 3, स्ट्रीट ट्रिपल R, ट्राईडेंट 660, स्ट्रीट ट्रिपल RS, टाइगर 900, टाइगर स्पोर्ट्स 660, स्पीडमास्टर, स्पीड ट्विन, बॉबर, टाइगर 1200, T120, टाइगर 850 स्पोर्ट्स सहित करीब 18 बाइक्स की बिक्री कर रही है। कंपनी की सभी बाइक्स हाई-परफॉरमेंस होती हैं और ये डुकाटी और BMW बाइक्स को टक्कर देती हैं।