KTM 390 एडवेंचर बनाम एडवेंचर X: जानिए कौन-सा मॉडल है आपके लिए बेहतर
क्या है खबर?
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने पिछले महीने भारत में अपनी 2023 KTM 390 एडवेंचर बाइक का किफायती X वेरिएंट लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक को BS6 फेज-II मानकों वाले इंजन के साथ उतारा है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और 2 राइडिंग मोड दिए गए हैं।
हाल ही में 390 एडवेंचर बाइक के V वेरिएंट को डीलरशिप पर स्पॉट किया गया है।
आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सा मॉडल आपके लिए बेहतर है।
लुक
कैसा है दोनों बाइक्स का लुक?
KTM 390 एडवेंचर X और एडवेंचर V बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट LED हेडलैंप और विंडस्क्रीन दिए गए हैं। दोनों मॉडलों में 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील दिए गए हैं।
390 एडवेंचर V में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अटलांटिक ब्लू और डार्क गैल्वानो ब्लैक शेड्स मिलते हैं। इसके X वेरिएंट में LCD डिस्प्ले है और यह गैलेक्टिक ब्लू और डार्क गैल्वानो ब्लैक रंगों में आता है।
जानकारी
छोटे कद के राइडर्स के लिए बेहतर है एडवेंचर V
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई KTM एडवेंचर 390 V के सीट की ऊंचाई 830mm है, जो कि स्टैंडर्ड 390 एडवेंचर और एडवेंचर X से 25mm कम है। इसलिए यह छोटे कद के राइडर के लिए बेहतर विकल्प है।
इंजन
दोनों मॉडलों में मिलता है 373.27cc का इंजन
लेटेस्ट बाइक KTM 390 एडवेंचर V और एडवेंचर X को BS6 फेज-II मानकों वाला 373.27cc का सिंगल-सिलेंडर वाला चार-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों इंजनों को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यह इंजन 9,000rpm पर 43hp की अधिकतम पावर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। KTM 390 एडवेंचर V बाइक में क्विक शिफ्टर मिलता है। वहीं इसके X मॉडल में यह फीचर नहीं दिया गया है।
फीचर्स
KTM 390 एडवेंचर X में नहीं मिलता ट्रैक्शन कंट्रोल
फीचर्स की बात करें KTM 390 एडवेंचर V और एडवेंचर X में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हालांकि, इस बाइक के X मॉडल में ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS दिया गया है।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इन दोनों बाइक्स में आगे की तरफ 43mm का इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट को जोड़ा गया है।
कीमत
कौन-सा मॉडल है बेस्ट?
KTM 390 एडवेंचर V बाइक को 3.39 लाख रुपये में बिक्री के लिए उतारा जाएगा, जबकि एडवेंचर X मॉडल की कीमत 2.81 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) हैं।
2023 एडवेंचर V स्टैंडर्ड मॉडल के समान है और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, KTM 390 एडवेंचर X की कीमत थोड़ी सस्ती है।
इसलिए अगर आप कम सीट हाइट वाला मॉडल तलाश रहे तो एडवेंचर V आपके लिए बेहतर विकल्प है, वहीं एडवेंचर X एक किफायती मॉडल है।