KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बनाम BMW R 1300 GS: दोनों में कौन-सी है पैसा वसूल
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने पिछले दिनों भारत में कई नई बाइक्स लॉन्च की हैं, जिसमें 1290 सुपर एडवेंचर S भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में ड्यूक 890, 890 एडवेंचर R और 1390 सुपर ड्यूक R भी लॉन्च की है। मोटरसाइकिल्स कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के माध्यम से भारत में बेची जाएंगी। 1290 सुपर एडवेंचर S भारतीय बाजार में BMW R 1300 GS से मुकाबला करेगी। बाइक्स की तुलना से समझिए दोनों में कौन-सी बेहतर है।
ऐसा है दोनों बाइक्स का लुक
KTM 1290 सुपर एडवेंचर S एक बड़ी और दमदार एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जिसे भारी बॉडीवर्क के साथ लंबा रुख मिलता है और एक मजबूत स्टाइल मिलती है। लेटेस्ट बाइक में DRL के साथ स्प्लिट LED हेडलाइट और सेंटर में एक रडार सेंसर दिया गया है। दूसरी तरफ BMW R 1300 GS एडवेंचर मैट्रिक्स हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ हैंड प्रोटेक्टर, हैंडलबार के ठीक नीचे लंबी और चौड़ी विंडशील्ड, विंड डिफ्लेक्टर और चोंच दी गई है।
दोनों बाइक्स में मिलती हैं ये सुविधाएं
1290 सुपर एडवेंचर में कई राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑफ-रोड ABS सहित ABS मोड, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच TFT, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। मोटरसाइकिल में आगे WP सेमी-एक्टिव USD फोर्क्स और पीछे सेमी-एक्टिव मोनोशॉक यूनिट मिलती है। BMW बाइक में इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (MSR), डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), हिल स्टार्ट कंट्रोल (HSC), इलेक्ट्रॉनिक डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट और USB सॉकेट दिया है। सुरक्षा के लिए ADAS के साथ एक्टिव क्रूज कंट्रोल और फ्रंट कोलिजन वार्निंग की सुविधा मिलती है।
KTM की एडवेंचर बाइक का दमदार है इंजन
KTM 1290 सुपर एडवेंचर S में 1,301cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 158bhp का पावर और 138Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दो-तरफा क्विकशिफ्टर, एक स्लिपर क्लच और इलेक्ट्रॉनिक राइडर असिस्ट की सुविधा मिलती है। BMW की एडवेंचर बाइक में 1,300cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया, जो 145bhp की पावर और 149Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट सिस्टम (ASA) के साथ सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा है।
BMW की एडवेंचर बाइक है किफायती विकल्प
KTM ने 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक को 22.74 लाख रुपये में लॉन्च किया है, जबकि BMW R 1300 GS को 20.95 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। शानदार लुक, बेहतरीन सुरक्षा फीचर के साथ BMW मोटरराड की एडवेंचर बाइक ज्यादा किफायती है। इस कारण हमारा वोट BMW R 1300 GS को जाता है। यह ऑफ-रोड पर बाइकिंग के शौकीनों के लिए अच्छा और किफायती विकल्प है। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 में दोनाें बाइक्स को टक्कर देती है।