Page Loader
नई BMW R 1300 GS एडवेंचर से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास 
नई BMW R 1300 GS एडवेंचर को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@BMWMotorrad)

नई BMW R 1300 GS एडवेंचर से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास 

Jul 06, 2024
02:30 pm

क्या है खबर?

BMW मोटरराड ने वैश्विक स्तर पर नई R 1300 GS एडवेंचर से पर्दा उठा दिया है। यह हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई R 1300 GS पर आधारित है। नई R 1300 GS एडवेंचर पिछले मॉडल की तुलना में अधिक फीचर्स से लैस है। अब दोपहिया वाहन में हीटेड ग्रिप्स, की-लेस राइड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और फुल इंटीग्रल ABS प्रो, ब्रेक फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल DCC, DSA और सहायक हेडलैंप जैसी सुविधाओं दी हैं।

बदलाव 

नई R 1300 GS एडवेंचर में किया है यह बदलाव 

अपडेटेड R 1300 GS एडवेंचर में फ्यूल टैंक की क्षमता बढ़ाकर 30- लीटर कर दी गई है। इसमें 4 राइडिंग मोड, मैट्रिक्स हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ हैंड प्रोटेक्टर हैं। ग्राहक वाटरप्रूफ इनर बैग के साथ 12-लीटर टैंक बैग भी ले सकते हैं। इसके अलावा BMW इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (MSR), डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) और हिल स्टार्ट कंट्रोल (HSC), इलेक्ट्रॉनिक डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट, USB सॉकेट के साथ स्मार्टफोन चार्जिंग कम्पार्टमेंट की सुविधा दी है।

ट्रांसमिशन

बाइक में मिलती है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा 

R 1300 GS एडवेंचर में बॉक्सर इंजन दिया है, जो 143bhp की पावर और 149Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक नया ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट के रूप में ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए ADAS के साथ एक्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC) और फ्रंट कोलिजन वार्निंग (FCW) की सुविधा मिलती है। भारत में यह लेटेस्ट बाइक इस साल के अंत तक 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।