डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 एडवेंचर हुई लॉन्च, रडार सिस्टम वाली दुनिया की पहली बाइक
क्या है खबर?
डुकाटी ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित 2021 मल्टीस्ट्राडा V4 एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है।
डुकाटी के एडवेंचर टूरर बाइक्स की रेंज में आई इस बाइक को दो वेरिएंट्स- V4 और V4 S में लॉन्च किया गया है।
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 को रेड कलर ऑप्शन मिलता है, जबकि मल्टीस्ट्राडा V4 S रेड और एविएटर ग्रे शेड्स में उपलब्ध होगी।
कुछ दिन पहले ही एक लाख रुपये कीमत के साथ इसकी बुकिंग शुरू की गई थी।
फीचर्स
फ्रंट और रियर राइडर-असिस्टेंस सिस्टम के साथ आई बाइक
मल्टीस्ट्राडा V4 दुनिया की पहली बाइक है जिसमें फ्रंट और रियर रडार राइडर-असिस्टेंस सिस्टम है।
हालांकि भारत में रडार सिस्टम मल्टीस्ट्राडा V4 S पर मानक होगा और मल्टीस्ट्राडा V4 के साथ पेश नहीं किया जाएगा।
फ्रंट रडार अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के लिए है, जिससे नियंत्रित ब्रेकिंग में मदद मिलती है। वहीं रियर रडार तकनीक उन ब्लाइंड स्पॉट का पता लगा और रिपोर्ट कर सकती है, जो रियरव्यू मिरर के माध्यम से सवार को दिखाई नहीं देते।
इंजन
बाइक को मिला है नया V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन
मोटरसाइकिल के केंद्र में एक बिल्कुल नया V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन है।
यह एक 1,158cc इंजन है जो 10,500rpm पर 170hp की अधिकतम पावर को जनरेट करता है और 8,750rpm पर 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
डुकाटी V4 का इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें 60,000 किमी का वाल्व क्लीयरेंस चेक टाइमिंग है।
बाइक में स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंडुरो नाम के चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का रखा गया है पूरा ध्यान
राइडर की सुरक्षा के लिए इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा डुअल चैनल ABS व्हील कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिडक्शन और व्हिकेल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए सामने की तरफ सामने की तरफ फुली अडजेस्टेबल फ्रंट फ्रोक्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक रियर यूनिट की सुविधा भी दी गई है।
एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए मल्टीस्ट्राडा V4 S में डुकाटी स्काई हुक सस्पेंशन दिया गया है।
जानकारी
ये है कीमत
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा के बेस वेरिएंट V4 के लिए मोटरसाइकिल की कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हाई-स्पेक V4 S की कीमत 23.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है। V4 S में एविएटर ग्रे शेड्स पाने के लिए आपको 23.30 लाख रुपये चुकाने होंगे।