जानिए फॉक्सवैगन वर्टस से कितनी अलग है दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई पोलो सेडान
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता फॉक्सवैगन ने भारत में बनी फॉक्सवैगन वर्टस को पोलो सेडान के रूप में दक्षिण अफ्रीका के बाजार में लॉन्च किया है।
कंपनी ने इसमें से भारतीय मॉडल के कई फीचर्स हटाते हुए नए पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश किया है।
पोलो को केवल दो ट्रिम्स- सेडान और लाइफ में उपलब्ध कराया है।
इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, 6 एयरबैग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं।
इंजन
पोलो सेडान में दिया है 1.6-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
नई फॉक्सवैगन पोलो सेडान में भारत में बेचे जाने वाले 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की जगह 1.6-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा गया है, जबकि 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG का ऑप्शन हटा दिया है।
पोलो सेडान की शुरुआती कीमत 3,40,700 दक्षिण अफ्रीकी रैंड (करीब 15.10 लाख रुपये) है, जबकि भारतीय मॉडल वर्टस की शुरुआती कीमत 11.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।