इलेक्ट्रिक लूना की डिलीवरी हुई शुरू, 7 फरवरी को हुई थी लॉन्च
काइनेटिक ग्रीन ने इलेक्ट्रिक मोपेड लूना की डिलीवरी शुरू कर दी है। 7 फरवरी को लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक लूना की डिलीवरी दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, बिलासपुर, पुणे और भुवनेश्वर समेत कई शहरों में शुरू हो चुकी है। कंपनी ने गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को इसकी बुकिंग लेना शुरू किया था और इसी महीने लॉन्चिंग के बाद अब इसकी डिलीवरी कर रही है। कंपनी अगले साल अप्रैल तक एक लाख इलेक्ट्रिक लूना बेचने की योजना के साथ आगे बढ़ रही है।
लूना में क्या-क्या फीचर मिलते हैं?
लूना इलेक्ट्रिक का डिजाइन साधारण और मजबूत है, जो पुराने मॉडल से मिलता-जुलता है। इसमें एक गोल हैलोजन हेडलैंप मिलता है, जिसके चारों ओर एक चौकोर नैकेल है, जबकि इंडीकेटर में हैलोजन बल्ब हैं। इसमें 16-इंच के वायर-स्पोक पहिए दिए गए हैं, जबकि सीट की ऊंचाई 760mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm और वजन 96 किलोग्राम है। दोपहिया वाहन में USB चार्जिंग और कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
कंपनी की लूना को लेकर क्या योजना है?
काइनेटिक ग्रीन की CEO और संस्थापक सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा था, "हम अगले वित्त वर्ष में एक लाख इलेक्ट्रिक लूना बेचने का लक्ष्य रख रहे हैं।" उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकांश बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से मिलने उम्मीद है, जो 50,000 के आस-पास हो सकती हैं। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक मोपेड की रेंज 110 किलोमीटर है और कंपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इसे बढ़ाकर 150 किमी करने पर काम कर रही है।