
किआ 2025 में पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक कार AY, टॉल-बॉय लुक में आएगी
क्या है खबर?
कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक SUV लाने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार AY कोडनेम के साथ 2025 में दस्तक दे सकती है।
किआ की यह आगामी EV टाटा नेक्सन EV को टक्कर देगी। नेक्सन EV भारत में सबसे सफल इलेक्ट्रिक कार है, जो अकेली करीब 70 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किए हुए है।
इससे मुकाबला करने के लिए किआ नई EV को इससे अधिक रेंज और फीचर लोडेड कर उतारेगी।
डिजाइन
ऐसा होगा नई इलेक्ट्रिक कार का लुक
रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ AY टॉल-बॉय लुक के साथ आएगी, जो किआ सोनेट और किआ सेल्टोस की तुलना में अधिक मजबूत SUV होगी।
आकार के मामले में यह दोनों के लगभग समान होगी। यह सिंगल चार्ज में नेक्सन EV की 465 किलोमीटर की तुलना में 500 किलोमीटर के आस-पास की रेंज प्रदान करेगी।
इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होनी चाहिए। रिपोर्ट से पता चला है कि बाद में AY एक ICE पावरट्रेन के साथ भी आएगी।
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
नए अवतार में पेश हुई थी नई साेनेट
कार निर्माता ने 14 दिसंबर को अपनी किआ सोनेट फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया है। इसके लिए बुकिंग 20 दिसंबर को खुलेगी।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी कीमत अगले साल जनवरी में घोषित होगी। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है।
साथ ही इसमें नए सेफ्टी फीचर के तौर पर एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) को जोड़ा गया है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।