Page Loader
किआ मोटर्स ने पेश की 3 इलेक्ट्रिक SUVs, जानिए क्या हैं खासियत  
किआ EV4 इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा सेल्टोस जैसा लुक (तस्वीर: किआ)

किआ मोटर्स ने पेश की 3 इलेक्ट्रिक SUVs, जानिए क्या हैं खासियत  

लेखन अविनाश
Oct 12, 2023
02:34 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपने पहले वैश्विक EV दिवस कार्यक्रम में तीन नए मॉडल को पेश किया है। कंपनी ने EV5 SUV, EV4 और EV3 इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठाया है। किआ का कहना है कि ये मॉडल भविष्य में उसकी वैश्विक EV लाइन-अप में शामिल होंगे और ब्रांड को 2026 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की वार्षिक बिक्री लक्ष्य हासिल करने और 2030 तक इसे 16 लाख यूनिट प्रति वर्ष बढ़ाने में मदद करेंगे।

#1

किआ EV4 इलेक्ट्रिक SUV 

डिजाइन की बात करें तो किआ EV4 का आकार और एक्सटीरियर किआ सेल्टोस से मिलता-जुलता होगा। इसकी विंडस्क्रीन, A-पिलर्स, ORVMs, बोनट और सामने के दरवाजे उसी के समान होंगे। EV4 के इंटीरियर का डिजाइन किआ EV6 से प्रेरित होगा, जिसमें एक हाई-रिजॉल्यूशन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, ओवर-द-एयर अपडेट आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यह लेटेस्ट कार एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक से लैस हाेगी। इसमें करीब 50kWh से 60kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है।

#2

किआ EV5 इलेक्ट्रिक SUV

किआ EV5 इलेक्ट्रिक कार में दो-बॉक्स सिल्हूट, एंगुलर अलॉय व्हील और चंकी लोअर बॉडी क्लैडिंग मिलती है और इसका डिजाइन किआ EV9 से प्रेरित है। इस लेटेस्ट कार में एक आक्रामक 'टाइगर नोज' फ्रंट फेसिया और पीछे की तरफ रैपअराउंड स्लीक वर्टिकल लाइट क्लस्टर और सेट-बैक डी-पिलर्स दिए हैं। इसे किआ EV6 के समान 75-80kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज प्रदान करेगी।

#3

किआ EV3 सेडान 

किआ मोटर्स अपनी EV3 इलेक्ट्रिक सेडान कार को भी पेश कर दिया है। कंपनी इसे 215bhp की पावर वाली रियर-माउंटेड सिंगल मोटर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। टाइगर नोज' फ्रंट फेसिया और पीछे की तरफ रैपअराउंड स्लीक वर्टिकल लाइट क्लस्टर और सेट-बैक डी-पिलर्स दिए हैं। यह गाड़ी ADAS तकनीक से लैस होगी और एक बार फुल चार्ज करने पर यह करीब 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

जानकारी

क्या होगी इनकी कीमत?

भारतीय बाजार में इन तीनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच होगी।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

किआ मोटर्स की कैरेंस MPV ने बिक्री में 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। इसने लॉन्च के 1 साल में इसी साल फरवरी में 70,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया था और 7 महीने में 30,000 यूनिट की बिक्री हुई है। वर्तमान में यह गाड़ी 6 ट्रिम्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी प्लस और एक्स-लाइन में पेश की जाती है। यह मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा रुमियन जैसी कारों से मुकाबला करती है।