Page Loader
किआ EV4 इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा सेल्टोस जैसा लुक, जानिए संभावित फीचर्स
किआ EV4 इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन किआ सेल्टोस से मिलता-जुलता होगा (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ EV4 इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा सेल्टोस जैसा लुक, जानिए संभावित फीचर्स

Aug 18, 2023
10:21 am

क्या है खबर?

कार निर्माता किआ मोटर्स एक नई इलेक्ट्रिक कार EV4 लाने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को कंपनी की लाइनअप में EV5 के नीचे रखा जाएगा। डिजाइन की बात करें तो इसका आकार और एक्सटीरियर किआ सेल्टोस से मिलता-जुलता होगा। इसकी विंडस्क्रीन, A-पिलर्स, ORVMs, बोनट और सामने के दरवाजे उसी के समान होंगे। हालांकि, इसमें मिलने वाली LED DRLs का डिजाइन और LED टेललाइट, एयरो पहिए और पिछले दरवाजे बिल्कुल अलग डिजाइन में मिलेंगे।

इंटीरियर 

इंटीरियर में मिलेगी किआ EV6 की झलक 

EV4 के इंटीरियर का डिजाइन किआ EV6 से प्रेरित होगा, जिसमें एक हाई-रिजॉल्यूशन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, ओवर-द-एयर अपडेट आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यह लेटेस्ट कार एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक से लैस हाेगी, जिसमें क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन में कम से कम बटन होंगे और लेआउट आधुनिक होगा, जिससे इसमें ज्यादा स्पेस मिल सके।

राइडिंग रेंज 

सिंगल चार्ज में देगी 500 किलोमीटर की रेंज 

किआ EV4 में करीब 50kWh से 60kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज पर करीब 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। कीमत को कम करने के लिए कार निर्माता इसे एकल मोटर लेआउट के साथ पेश कर सकती है। इस EV को 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। यह आगामी मारुति सुजुकी EVX, महिंद्रा BE.05 से मुकाबला करेगी।