किआ कैरेंस ने बिक्री में पार किया 1 लाख का आंकड़ा, जानिए क्या है इसकी खासियत
कार निर्माता किआ मोटर्स की कैरेंस MPV ने बिक्री में 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। इसने लॉन्च के 1 साल में इसी साल फरवरी में 70,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया था और 7 महीने में 30,000 यूनिट की बिक्री हुई है। वर्तमान में यह गाड़ी 6 ट्रिम्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी प्लस और एक्स-लाइन में पेश की जाती है। यह मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा रुमियन जैसी कारों से मुकाबला करती है।
इन फीचर्स से लैस है कैरेंस
किआ कैरेंस को भारत में फरवरी, 2022 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद इसी साल मार्च में गाड़ी का 2023 मॉडल लॉन्च किया गया था। इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs, बंपर के नीचे चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक, बीच में पतली लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVMs पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल दिए गए हैं। केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ की सुविधा मिलती है।
किआ कैरेंस की शुरुआती कीमत है 10.45 लाख रुपये
किआ कैरेंस को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल पावरट्रेन मिलता है। पेट्रोल इंजन 160PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 115hp की पावर जनरेट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ग्राहकाें को 8 मोनोटोन एक्सटीरियर रंगो का विकल्प मिलता है और इसकी शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।