किआ साइरोस की कीमत 1 फरवरी काे होगी घोषित, जानिए कितनी
क्या है खबर?
किआ मोटर्स की साइरोस SUV की कीमत 1 फरवरी को घोषित की जाएगी और डिलीवरी फरवरी के मध्य में होगी। साइरोस के लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग खोल दी है।
किआ साइरोस 6 वेरिएंट- HTK, HTK+, HTK(O), HTX, HTX+ और HTX+(O) में पेश की है। यह 8 रंग विकल्पों- मेटेलिक व्हाइट, सिल्वर, ब्लू, ग्रे, रेड, ब्लैक, ग्रीन और लाइट ब्लू में उपलब्ध होगी।
अपडेटेड K1 प्लेटफॉर्म पर निर्मित यह गाड़ी सोनेट और सेल्टोस के बीच स्थित है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है साइरोस
साइरोस में किआ सोनेट की तुलना में लंबा व्हीलबेस मिलता है, जो अधिक केबिन स्पेस प्रदान करता है। इसमें लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस 20 सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं।
इसमें किआ कनेक्ट 2.0 के साथ उन्नत कनेक्टिविटी मिलती है, जो सेगमेंट में पहली बार OTA अपडेट की पेशकश करती है।
इंटीरियर 30-इंच ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल से लैस है, जो एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर और AC कंट्रोल के लिए एक बड़ी स्क्रीन को एकीकृत करता है।
कीमत
कितनी हो सकती है संभावित कीमत?
साइरोस कप होल्डर्स, रियर AC टच पैनल, सभी बैठने वालों के लिए हवादार सीट्स् और पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ रियर सेंट्रल आर्मरेस्ट के साथ यात्री आराम को बढ़ाती है।
लेटेस्ट कार 2 पावरट्रेन विकल्पों- 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (120ps/172Nm) और 1.5-लीटर, CRDI डीजल इंजन (116ps/250Nm) से लैस है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साइरोस की कीमत 10 लाख से 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रह सकती है।