किआ साइरोस से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर
कार निर्माता किआ मोटर्स कल (19 दिसंबर) अपनी कॉम्पैक्ट SUV साइरोस से वैश्विक स्तर पर पर्दा उठाने जा रही है। इसकी कीमत की घोषणा 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किए जाने की संभावना है। साइरोस 6 वेरिएंट- HTK, HTK (O), HTK प्लस, HTX, HTX प्लस, HTX प्लस (O) और 8 रंग विकल्पों- मेटेलिक व्हाइट, सिल्वर, ब्लू, ग्रे, रेड, ब्लैक, ग्रीन और लाइट ब्लू में उपलब्ध होगी। आइये जानते हैं आगामी किआ साइरोस में क्या कुछ मिलेगा।
टॉलबॉय लुक में आएगी साइरोस
डिजाइन की बात करें तो साइरोस टॉलबॉय लुक में आएगी, जिसमें किआ EV9 और EV5 जैसी इलेक्ट्रिक कारों के अनुरूप स्टाइलिंग संकेत होंगे। इसमें ट्रिपल-बीम वर्टिकल LED हेडलैंप, L-आकार के LED DRL और स्लीक साइड प्रोफाइल के लिए फ्लश-टाइप डोर हैंडल से लैस होगी। इसके अलावा 16 और 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील के विकल्प और पीछे की सीट्स पर रिक्लाइन और वेंटिलेशन फंक्शन मिलेगा। गाड़ी की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,665mm, व्हीलबेस 2,550mm और 465-लीटर का बूटस्पेस होगा।
इन सुविधाओं से लैस होगा इंटीरियर
साइरोस में फीचर से भरपूर इंटीरियर होगा, जिसमें एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एपेल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ फ्लोटिंग 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ट-इन नेविगेशन और कनेक्टेड कार तकनीक शामिल है। लेटेस्ट कार में 10.2-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल, विभिन्न ड्राइव मोड, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रियर AC वेंट के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा से लैस होगी। इसके अलावा गाड़ी ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS सूट के साथ आएगी।
ऐसे होंगे साइरोस के पावरट्रेन विकल्प
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, साइरोस को 2 पावरट्रेन विकल्पाें में उतारा जाएगा, जिसमें एक 1.5-लीटर डीजल (114bhp/250Nm) और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (118bhp/172Nm) होगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा SUV में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पार्क असिस्ट, ऑटोमैटिक गियर सिलेक्टर, वायरलेस चार्जिंग पैड और मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट की सुविधा हाेगी। गाड़ी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।