किआ साइरोस के आकार का हो गया खुलासा, जानिए कितनी होगी लंबाई
किआ मोटर्स की 19 दिसंबर को पेश होने वाली साइरोस SUV को लेकर रोजाना नई जानकारी सामने आ रही है। अब इसके डायमेंशन आंकड़े लीक हो गए हैं। इसके अनुसार, किआ साइरोस की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,665mm और व्हीलबेस 2,550mm होगा। इसके आलावा सामान रखने के लिए SUV में 465-लीटर का पर्याप्त बूटस्पेस मिलेगा। इसकी कीमत जनवरी, 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में घोषित होने की उम्मीद है और डिलीवरी फरवरी में शुरू होगी।
मौजूदा किआ कारों से अलग होगा डिजाइन
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने हाल ही में टीजर जारी कर साइरोस के डिजाइन का खुलासा किया है, जो बिल्कुल अलग नजर आता है। इसके फ्रंट फेसिया में बड़ी LED DRLs के साथ वर्टिकल LED हेडलैंप, बंपर में ADAS रडार के साथ सिल्वर रंग में एक एकीकृत फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है। निचली और ऊपरी ग्रिल के साथ सीधी विंडशील्ड, साइड में 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, फ्लश डोर हैंडल, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और भारी B-पिलर्स हैं।
कई फीचर्स से लैस होगा केबिन
केबिन की बात करें तो साइरोस SUV में आधुनिक किआ कारों जैसे EV3 और EV4 से कई एलिमेंट लिए गए हैं। यह ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, 10.2-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले/एंड्राॅयड ऑटो के साथ 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में रियर रिक्लाइनिंग सीट्स, फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स, रियर AC वेंट के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और लेवल-2 ADAS सूट के साथ आएगी।
ऐसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
किआ साइरोस को पावर देने वाला एक 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा, जो 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इसमें दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी होगा, जिसका आउटपुट 118bhp और 172Nm होगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह B-SUV कंपनी के लाइनअप में किआ सेल्टोस के नीचे और सोनेट के ऊपर स्थित होगी। गाड़ी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।