केवल एक स्मार्ट चाभी के साथ गाड़ियों की डिलीवरी कर रही किया, जानिए वजह
अधिकांश मोटर वाहन निर्माता चिप की कमी से निपटने के लिए गाड़ियों के फीचर्स में कटौती कर रहे हैं। हमने टाटा मोटर्स और हुंडई को अपनी कारों के साथ ऐसा करते देखा है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो किआ इंडिया भी इसी रूट पर चलने की तैयारी कर रही है। कंपनी अब अपनी गाड़ियों को केवल एक चाभी के साथ डिलीवरी कर रही है और दूसरी चाभी कंपनी अगले महीनों में ग्राहकों को देगी।
दो स्मार्ट चाभियों के साथ आती हैं सभी गाड़ियां
किआ भारत में सॉनेट, सेल्टोस, कैरेंस, कार्निवल और EV6 जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। ये सभी कारें दो स्मार्ट चाबियों के साथ आती हैं जो उपयोगकर्ताओं को की-लेस एंट्री, टेलीमैटिक्स और सेंट्रल लॉक स्विच जैसी सुविधाएं देती हैं। इसके लिए चाभी में एक बैटरी सेल के साथ-साथ सेमीकंडक्टर चिप का उपयोग किया जाता है। कंपनी कार में किसी तरह के फीचर्स को कम नहीं करना चाहती है इसलिए दूसरी चाभी को बाद में देने का फैसला लिया है।
कौन से मॉडल हुए हैं प्रभावित?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई किआ EV6 को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स एक चाभी के साथ ही आएंगे। किआ EV6 को कम्पलीट बिल्ड यूनिट के रूप में ला रही है और इस वजह से इसके किसी भी फीचर्स में कटौती नहीं कर रही है। बता दें कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण किआ कैरेंस पर एक साल का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है किआ EV6
इसी महीने किआ ने अपनी EV6 इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में लॉच किया है। इसमें मस्कुलर बोनट के साथ 'डिजिटल टाइगर फेस', स्लीक ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, चौड़ा एयर डैम और रेक्ड विंडशील्ड है। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 19-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। यह कार पांच रंगों- मूनस्केप, स्नो व्हाइट पर्ल, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और याच ब्लू के विकल्प के साथ उपलब्ध है।
इन फीचर्स से लैस है कार
इसके केबिन में आपको 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14 स्पीकर्स वाला मेरिडियन प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइट, पिछली सीट के नीचे तीन-पिन सॉकेट और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिये गये हैं। EV6 में आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं के साथ ADAS सिस्टम और स्मार्ट पावर टेलगेट भी दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
किआ ने फरवरी में अपनी कैरेंस MPV को भारत में लॉन्च किया था और इस गाड़ी की मांग भी बहुत है। जानकारी के अनुसार, कंपनी अब इसका CNG वेरिएंट ला रही है। जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था।