Page Loader
किआ सोनेट फेसिलफ्ट की K-कोड के साथ कराएं बुकिंग, जल्दी मिलेगी डिलीवरी 
किआ सोनेट फेसिलफ्ट की K-कोड के साथ बुकिंग कराने वालों को डिलीवरी पहले मिलेगी (तस्वीर: किआ माेटर्स)

किआ सोनेट फेसिलफ्ट की K-कोड के साथ कराएं बुकिंग, जल्दी मिलेगी डिलीवरी 

Dec 15, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता किआ मोटर्स ने सोनेट फेसलिफ्ट से 14 दिसंबर को पर्दा उठा दिया है और जल्द ही इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी।इससे पहले गाड़ी के लिए 20 दिसंबर से बुकिंग शुरू होगी। अगर आप नई किआ सोनेट की सवारी करने का ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते तो कंपनी ने ऐसे ग्राहकों के लिए K-कोड के साथ बुकिंग की सुविधा दी है। ऐसे ग्राहकों को गाड़ी की सामान्य तरह से बुकिंग कराने वालों से पहले डिलीवरी मिलेगी।

K-काेड

कैसे करें K-कोड जनरेट? 

कंपनी की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको K-कोड जनरेट करना होगा। इसके लिए किसी भी किआ कार मालिक से संपर्क करें और उसका पंजीकरण या VIN नंबर प्राप्त करें। इसके बाद, किआ वेबसाइट या मायकिआ ऐप पर जाएं और 'जनरेट K-कोड' विकल्प का चयन कर उसमें वाहन दर्ज करें। ऐसा करते ही वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर K-कोड प्राप्त हो जाएगा। इसका उपयोग आप केवल 20 दिसंबर को ही एक बार कर सकते हैं।

खासियत 

नई सोनेट में दी गई हैं ये सुविधाएं 

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के लुक को नए बंपर, नए हेडलैंप, नए लैंप सिग्नेचर, नई फॉगलैंप हाउसिंग और नए अलॉय व्हील्स के साथ अपडेट किया गया है। लेटेस्ट कार के केबिन में नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स मिलते हैं। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए ABS, EBD, हिल असिस्ट जैसी सुविधाओं के साथ ADAS तकनीक दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।