किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के पावरट्रेन और रंग विकल्पों का हुआ खुलासा, जानिए किसमें क्या मिलेगा
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।
अब इसके वेरिएंट्स के हिसाब से रंगों और पावरट्रेन विकल्पों का खुलासा किया गया है।
इसके HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ वेरिएंट में स्पार्कलिंग सिल्वर रंग का विकल्प मिलेगा, जबकि HTE को छोड़कर सभी प्यूटर ऑलिव, ग्रेविटी ग्रे, इंटेंस रेड और इंपीरियल ब्लू रंग में उपलब्ध होंगे, वहीं HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ वेरिएंट ग्लेशियर व्हाइट पर्ल रंग में आएंगे।
X-लाइन
X-लाइन वेरिएंट में मिलेगा स्पेशल मैट ग्रेफाइट रंग
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के अन्य रंग विकल्पों की बात करें तो HTX, HTX+ और GTX+ ट्रिम्स में ऑरोरा ब्लैक पर्ल का ऑप्शन मिलेगा।
वहीं इस गाड़ी का HTX+ और GTX+ वेरिएंट ब्लैक रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और ब्लैक रूफ के साथ इंटेंस रेड रंग में आएगा।
नई किआ सेल्टोस के HTE और HTK वेरिएंट में क्लियर व्हाइट पेंट दिया गया है, जबकि X-लाइन वेरिएंट एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट रंग में उपलब्ध होगा।
पावरट्रेन
ये होगा वेरिएंट्स के हिसाब से पावरट्रेन का विकल्प
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो इसके HTE, HTK, HTK+ और HTX वेरिएंट में 1.5-लीटर पेट्रोल MT का विकल्प मिलेगा।
इसी प्रकार, 1.5-लीटर पेट्रोल CVT का विकल्प केवल HTX वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं HTK+ और HTX+ में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल iMT की पेशकश की गई है।
साथ ही इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल DCT (HTX+, GTX+ और X-लाइन), 1.5-लीटर डीजल iMT (HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+) और 1.5-लीटर डीजल AT (HTX, GTX+ और X-लाइन) का विकल्प मिलेगा।