किआ इंडिया ने कैरेंस नाम ट्रेडमार्क करवाया, अपकमिंग MPV के लिए हो सकता है इस्तेमाल
क्या है खबर?
किआ इंडिया जल्द ही भारत में अपनी नई मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) लॉन्च कर सकती है।
कार निर्माता ने हाल ही में रजिस्ट्री के साथ 'कैरेंस' नाम को ट्रेडमार्क किया है, जिससे संकेत मिलता है कि टेस्टिंग के दौरान देखी गई MPV को इसी नाम से भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है।
यह एक तीन-पंक्ति वाली MPV होगी और इसमें छह और सात-सीट के विकल्प होंगे।
तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
जानकारी
ग्लोबल मार्केट में भी है यही नाम
किआ 2000 के दशक से कैरेंस को एक MPV के रूप में ग्लोबल मार्केट में बेचती आ रही है।
विश्व स्तर पर कैरेंस की लंबाई लगभग 4.5 मीटर है और यह 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।
साथ ही ग्लोबल मार्केट में यह कंपनी की तीसरी पीढ़ी है। हालांकि, किआ ने भारतीय MPV का नाम विदेशों में बेची जाने वाली MPV की तरह रखा है, लेकिन भारत-स्पेक MPV सेल्टोस SUV के साथ अपने आधार को साझा करेगी।
एक्सटिरीयर
साइज में बड़ी होगी अपकमिंग MPV
किआ की नई MPV को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा गया था, जिससे पता चलता है कि यह मॉडल सेल्टोस से थोड़ी बड़ी होगी और इसे बड़े व्हीलबेस के साथ लाया जाएगा।
इसके अलावा इसमें नया बोनट स्ट्रक्चर, इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, बंपर के नीचे चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक, वी-शेप अलॉय व्हील्स और रेकेड फ्रंट विंडशील्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे।
वहीं, डिजाइन एलिमेंट में क्रोमेड विंडो लाइन और रूफ रेल भी नजर आता है।
इंटीरियर
सेल्टोस की तरह होगा पूरा इंटीरियर
किआ की आने वाली MPV के इंटीरियर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है पर इसे सेल्टोस की तरह एक फुल फीचर इंटीरियर मिलने की संभावना है।
किआ की इस अपकमिंग MPV में नए कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर के साथ सुविधाएं दी जा सकती है।
इंजन
दो इंजन विकल्पों के साथ हो सकती है पेश
अपकमिंग MPV के पावरट्रेन की बात करें तो इसे 1.5 लीटर के पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की संभावना है।
इसके पावर और टॉर्क के आंकड़े, साथ ही गियरबॉक्स विकल्प भी सेल्टोस के समान होने की उम्मीद है।
मौजूदा समय में सेल्टोस SUV 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क देती है। साथ ही यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक DCT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ उपलब्ध है।
कीमत
कीमत और उपलब्धता
किआ की इस MPV के कीमतों की जानकारी के लिए इसकी लॉन्चिंग तक का इंतजार करना होगा।
अपकमिंग MPV लॉन्च के बाद मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो के साथ मुकाबला करेगी।
फिलहाल किआ कार्निवल MPV का अपडेटेड वर्जन मार्केट में बिकी के लिए उपलब्ध है, जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था।
किआ कार्निवल MPV रेंज को 24.95 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है और यह 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।