किआ ने भारत में हासिल किया बड़ा मुकाम, दो सालों में बेची दो लाख सेल्टोस SUV
क्या है खबर?
किआ इंडिया ने भारत में अपने ऑपरेशन के महज दो सालों में सेल्टोस SUV की दो लाख यूनिट्स बेची हैं। किआ इंडिया की कुल बिक्री में सेल्टोस का 66 प्रतिशत से अधिक योगदान रहा है।
इतना ही नहीं, किआ ने इन दो सालों में इंटरनेट से कनेक्ट होने वाली कारों की 1.5 लाख यूनिट की बिक्री भी की है।
इससे पहले कंपनी ने भारत में सबसे तेजी से तीन लाख यूनिट्स की बिक्री भी का रिकॉर्ड बनाया था।
जानकारी
सेल्टोस के टॉप वेरिएंट की सबसे ज्यादा बिक्री
किआ सेल्टोस के सभी वेरिएंट्स में से टॉप वेरिएंट को ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। किआ सेल्टोस की 58 प्रतिशत बिक्री इसके टॉप वेरिएंट से हुई है।
वहीं, किआ के डीजल सेगमेंट ने कुल बिक्री में 45 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है।
इसके अलावा कुल बिक्री का 35 प्रतिशत हिस्सा ऑटोमैटिक सेगमेंट से आया है। किआ सोनेट ने भी कुल बिक्री में 19 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है।
एक्सटिरीयर
मस्कुलर लुक है किआ सेल्टोस का
कंपनी ने मई महीने में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेल्टोस कार के 2021 मॉडल को कई बदलावों के साथ उतारा था।
नई सेल्टोस iMT टेक्नोलॉजी से लैस है और इसमें क्रोम-फिनिश्ड सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल, स्टाइलिश हेडलैंप्स और LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स दी गई हैं।
पीछे की तरफ लगाए गए LED हेडलैंप सेल्टोस को मस्कुलर लुक देते हैं।
सेल्टोस में 2610mm के व्हीलबेस के साथ 190mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। साथ ही इसमें फॉक्स बैश प्लेट्स के साथ स्कल्प्टेड बंपर हैं।
इंजन
तीन इंजन विकल्प में आती है सेल्टोस
किआ सेल्टोस तीन इंजन विकल्प के साथ आती है।
सेल्टोस का 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर देता है। छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, एक CVT यूनिट और एक iMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
वहीं, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर केवल सात-स्पीड DCT यूनिट के साथ स्टीयरिंग माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ पेश की गई है, जो 140bhp की पावर जनरेट करती है।
इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115bhp की पावर देता है।
जानकारी
किआ सेल्टोस की कीमत
किया सेल्टोस के पेट्रोल वर्जन की कीमत 9.96 लाख रुपये से शुरू होकर 17.65 लाख रुपये तक जाती है। जबकि, डीजल वर्जन की कीमत 10.46 लाख से 17.86 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स और रेनो डस्टर से हैं।
जानकारी
तीन लाख कार बेचने का बना चुकी है रिकॉर्ड
किआ भारत में सबसे तेज गति से कार बेचने का रिकॉर्ड बनाते हुए दो साल में तीन लाख से ज्यादा कारें भी बेच चुकी है।
भारत में कंपनी के पोर्टफोलिया में सेल्टोस, सब-कॉम्पैक्ट SUV किआ सोनेट और लग्जरी MPV किआ कार्निवल शामिल हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा मांग सेल्टोस और सोनेट की रही।
कंपनी को कुल बिक्री का 66 प्रतिशत हिस्सा सेल्टोस और 32 प्रतिशत सोनेट की बिक्री से मिला। वहीं, कार्निवल की 7,310 यूनिट्स बिक्री हुई थी।