किआ इंडिया ने भारत में बेची तीन लाख कारें, बनी सबसे तेज बिक्री करने वाली कंपनी
किआ इंडिया ने भारत में महज दो साल के भीतर ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने भारत में सबसे तेज गति से कार बेचने का रिकॉर्ड बनाते हुए दो साल में तीन लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। भारत में कंपनी के पोर्टफोलिया में किआ सेल्टोस, सब-कॉम्पैक्ट SUV किआ सोनेट और लग्जरी MPV किआ कार्निवल शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा मांग किआ सेल्टोस और सोनेट की रही है।
किसकी कितनी बिक्री हुई?
कंपनी को कुल बिक्री का 66 प्रतिशत हिस्सा सेल्टोस और 32 प्रतिशत सोनेट की बिक्री से मिला। वहीं, किआ कार्निवल की 7,310 यूनिट्स बिक्री हुई है। सोनेट की यह बिक्री महज एक साल के भीतर हुई है।
इतने समय में हासिल किया तीन लाख का लक्ष्य
किआ इंडिया को तीन लाख के लक्ष्य तक पहुंचने में तीन साल लगे। कंपनी ने जुलाई, 2020 में पहला एक लाख बिक्री का लक्ष्य पार किया था। वहीं, दो लाख के लक्ष्य तक पहुंचने में कंपनी को जनवरी, 2021 तक का समय लगा। अगले एक लाख के लक्ष्य तक पहुंचने में कंपनी को केवल छह महीने लगे। जहां पहले एक लाख बिक्री में एक साल का समय लगा, वहीं अगले दो लाख बिक्री समान समय में हासिल की गई।
टियर III और IV वाले शहरों पर है फोकस
कार निर्माता अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार कर पूरे भारत में अपने पहुंच के लक्ष्य पर काम कर रही है। कंपनी ने बताया है कि किआ इंडिया का लक्ष्य अपने टचप्वाइंट को मौजूदा 300 से बढ़ाकर 360 करना है, जिसमें टियर III, IV और अपकंट्री मार्केट सहित भारतीय बाजार का 90 प्रतिशत हिस्सा शामिल है। इसके लिए कार निर्माता का आंध्र प्रदेश का अनंतपुर प्लांट 450 से अधिक रोबोट और 13,000 से अधिक कर्मचारियों से लैस है।
जुलाई में हुई है बंपर बिक्री
किआ इंडिया ने इस साल में एक लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। किआ के जुलाई सेल्स रिकॉर्ड को देखें तो किआ ने भारत में कुल 15,016 कारें बेचीं, जिनमें सबसे ज्यादा किआ सॉनेट की 7,675 यूनिट, किआ सेल्टोस की 6,983 यूनिट और किआ कार्निवल की 358 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह पिछले साल की तुलना में किआ को 76 प्रतिशत की बढ़त मिली। बता दें जुलाई 2020 में कंपनी ने 8,502 यूनिट्स की बिक्री की थी।