किआ इंडिया ने किया एक लाख SUVs का निर्यात, 91 देशों में भेजती हैं गाड़ियां
किआ इंडिया ने मात्र 29 महीनों में दुनियाभर में सेल्टोस और सॉनेट SUV की एक लाख से अधिक यूनिट्स का निर्यात किया है। किआ ने अपनी दोनो SUVs को 90 से अधिक देशों में निर्यात करके यह नया मुकाम हासिल किया है। भारतीय बाजार में भी अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए किआ इंडिया ने जनवरी महीने में बिक्री में जबरदस्त बढ़त हासिल की है। आइए, जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
कंपनी ने दी है यह जानकारी
किआ ने बुधवार को एक बयान के जरिए यह जानकारी दी है। कार निर्माता ने इस साल जनवरी तक भारत बाजार से कुल 1,01,734 वाहनों का निर्यात किया है। इस अवधि के दौरान कंपनी ने मध्य पूर्व, अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको और एशिया-प्रशांत के क्षेत्रों सहित 91 देशों में सेल्टोस और सॉनेट SUV का निर्यात किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2021 में कंपनी ने 46,261 यूनिट्स का निर्यात किया था।
किआ के लिए कैसा रहा साल का पहला महीना?
कंपनी के सेल्स रिपोर्ट के अनुसार सालाना आधार पर किआ इंडिया की बिक्री में 1.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद यह बढ़त हासिल की है। किआ इंडिया की कुल बिक्री 19,319 यूनिट्स की थी, जो 2021 में इस दौरान 19,056 यूनिट्स थी। किआ सेल्टोस 11,483 यूनिट्स के साथ किआ का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा, इसके आलवा किआ की नई कैरेंस को महज 24 घंटों में 7,738 यूनिट्स की बुकिंग मिली।
भारतीय बाजार में है किआ सेल्टोस की जबरदस्त मांग
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक सेल्टोस भारत में धूम मचा रहा है। भारतीय बाजार में इस कार की जबरदस्त मांग चल रही है। यही वजह है कि घरेलू बाजार में इस कार की 1.81 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। भारत में किआ सेल्टोस की शुरूआती कीमत 9.95 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट एक्स-लाइन DCT पेट्रोल मॉडल की कीमत 20.46 लाख रुपये हैं।
बिक्री का आंकड़ा एक लाख के पार कर चुकी है किआ सॉनेट
किआ इंडिया ने लॉन्च होने के महज एक साल के भीतर सोनेट की एक लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य हासिल कर चुकी है। किआ सोनेट में 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 117bhp की पावर और 172 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें 10.25 इंच की HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन, UVO कनेक्टिविटी ऑप्शन्स, बोस का सात स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, LED लैंप, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एयर प्यूरीफायर लगाया गया है।