किआ इंडिया ने शुरू की दो फाइनेंस सर्विसेज, मिलेगी 100 प्रतिशत तक लोन की सुविधा
किआ इंडिया अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को कार फाइनेंस की सुविधा देने के लिए दो फाइनेंस सर्विसेज को लॉन्च किया है। कार निर्माता ने यस बैंक और ICICI बैंक के साथ मिलकर 'पीस ऑफ माइंड' और 'जीरो वरीज कार्निवल ओनरशिप प्रोग्राम' जैसी दो नई EMI सर्विसेस पेश की हैं। इसे खास तौर पर किआ के एलीट ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो उन्हें एक परेशानी मुक्त अनुभव मुहैया करता है।
क्या है पीस ऑफ माइंड सर्विस?
इसमें दो EMI सर्विस हैं, जिसमें किआ सेल्टोस और किआ सॉनेट खरीदने के इच्छुक ग्राहक ICICI बैंक की फ्लेक्सिबल EMI स्कीम को चुन सकते हैं। इसमें पहले छह महीने के लिए ग्राहकों को एक लाख रुपए पर 767 रुपए की EMI किस्त भरनी होगी। वहीं, बची हुई किस्तों को तय समय पर EMI के रूप में देना होगा। इस प्लान का लाभ पांच साल तक के लिए है और एक्स-शोरूम कीमत का 100 प्रतिशत लोन लिया जा सकता है।
इन्हें भी मिलेगा लाभ
पीस ऑफ माइंड सर्विस की दूसरी योजना किआ कार्निवल खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए हैं। इसके तहत पहले छह महीनों के लिए 13,999 रुपये की EMI और शेष राशि का भुगतान एक तय की गई किस्त के रूप में करना होगा।
क्या है जीरो वरीज कार्निवल ओनरशिप प्रोग्राम?
जीरो वरीज कार्निवल ओनरशिप प्रोग्राम के तहत कार्निवल खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को ऑन-रोड कीमत पर 100 प्रतिशत का लोन दिया जाएगा, जिसमें ग्राहकों को डाउन पेमेंट, ओनरशिप कॉस्ट और लोन प्री-पेमेंट कॉस्ट का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा किआ कार्निवल के ग्राहकों को एक्सीडेंट के चलते आई खराबी के समय बिना कोई सवाल किए गाड़ी की मरम्मत की जाएगी। इस लिए इस स्कीम को 'नो क्वेश्चन आस्क्ड' (No Question Asked) सर्विस भी कहा गया है।
ये सर्विसेज भी शुरू के चुकी हैं किआ
किआ इंडिया ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर सेटिस्फेक्शन गारंटी स्कीम भी लॉन्च कर चुकी है। इसके तहत अगर आपको किआ कार्निवल पसंद नहीं आई तो 30 दिनों के अंदर आप इसको वापस कर सकते है। इसके अलावा किआ इंडिया ने लॉकडाउन के दौरान 'किआ डिजी-कनेक्ट' नामक एक ऐप शुरू की है। यह बिक्री के लिए वीडियो-आधारित लाइव परामर्श है, इसकी मदद से ग्राहक नजदीकी डीलरशिप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा जुड़कर शोरूम जैसा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।