किआ EV6 से लेकर होंडा सिटी e:HEV तक, मई में लॉन्च होने वाली हैं ये गाड़ियां
आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में कई गाड़ियां लॉन्च होने वाली है। जहां कुछ कार निर्माता पहले ही लॉन्चिंग डेट की घोषणा चुके हैं, वहीं अन्य जल्द ही भारत में अपनी आगामी कारों के लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में लगभग चार मॉडल मई में भारतीय बाजारों में आने की उम्मीद है। इसमें होंडा सिटी, मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, किआ EV6 और कुशाक मोंटे कार्लो जैसे नाम आते हैं। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कुशाक मोंटे कार्लो
पिछले साल लॉन्च हुई कुशाक के बाद स्कोडा अब इसके मोंटे कार्लो वेरिएंट पर काम कर रही है, जिसे 9 मई को लॉन्च किया जाएगा। यह SUV लाइनअप में एक अलग वेरिएंट होगा जिसे बाहर और अंदर से एक खास लाल और काले रंग का डिजाइन पैकेज मिलेगा। मोंटे कार्लो आमतौर पर टॉप-स्पेक वेरिएंट पर आधारित होता है और इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ कुशाक स्टाइल के समान फीचर-सेट मिलने की संभावना है।
मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास
मर्सिडीज-बेंज अपनी नई सी-क्लास को 10 मई को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि सेडान सेगमेंट में यह एक पसंदीदा कार है। कंपनी इसे ई-क्लास और टॉप-ऑफ-द-लाइन के नजदीक लाने के लिए कई लग्जरी फीचर्स बढ़ाने के साथ-साथ इसे अपडेट कर रही है। वहीं, भारत में इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप मात्र 50,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं। देश में यह कार तीन वेरिएंट्स C200, C220 और C300 में लॉन्च होगी।
किआ EV6
अन्य निर्माताओं की तरह किआ इंडिया भी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को भारतीय बाजार में उतारेगी। किआ ने घोषणा की है कि वह 26 मई को इलेक्ट्रिक मॉडल की बुकिंग शुरू करेगी। किआ EV6 में 58kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह सेटअप 320bhp की पावर और 450Nm का पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है। साथ ही यह आठ सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है।
होंडा सिटी e:HEV
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई सिटी e:HEV हाइब्रिड कार का उत्पादन शुरू किया है और इसे मई के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। होंडा सिटी हाइब्रिड को ZX ट्रिम में पेश किया गया है और इसे नए बैज के साथ बाजार में लाया जाएगा। वहीं, यह कार हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ-साथ होंडा सेंसिंग तकनीक के साथ आएगी और एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।