किआ की इस गाड़ी पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी दे रही 3.75 लाख रुपये की छूट
क्या है खबर?
अगर आप किआ इंडिया की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।
किआ इंडिया एक विशेष लाभ पैकेज के तहत कार्निवल MPV के एंट्री-लेवल प्रीमियम वेरिएंट पर 3.75 लाख रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा कार्निवल के प्रेस्टीज और लिमोसिन ट्रिम 2.50 लाख रुपये की नकद छूट के साथ उपलब्ध हैं।
इस तरह आप इन गाड़ियों की खरीद पर लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं।
ऑफर
क्या है ऑफर?
इस ऑफर के तहत किआ कार्निवल के एंट्री-लेवल प्रीमियम ट्रिम पर 2.50 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है, जबकि शेष 1.25 लाख रुपये अन्य लागतों जैसे एक्स्टेंडेड वारंटी पैकेज, वार्षिक मेंटेनेंस कॉस्ट आदि से कवर किए गए हैं।
इस ऑफर के तहत ग्राहक नकद छूट में पूरे 3.75 लाख रुपये का लाभ उठाने का विकल्प भी चुन सकते हैं। हालांकि, तब इससे बाकी के लाभ नहीं मिल सकेंगे।
जानकारी
इन वेरिएंट्स पर भी है ऑफर
इसके साथ ही कार्निवल के दो अन्य वेरिएंट्स-प्रेस्टीज और लिमोसिन में भी 2.50 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है। कंपनी ने इन दोनो ट्रिम में बाकी के लाभों को शामिल नहीं किया है।
इस ऑफर के लिए कार के स्पेक्स और फीचर्स में किसी भी स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिससे कार्निवल का 7-सीटर AT वेरिएंट अब टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के VX मैनुअल ट्रिम की तुलना में अधिक किफायती हो गई है।
जानकारी
क्या होगी नई कीमत?
किआ इंडिया के इस स्पेशल ऑफर के तहत कार्निवल MPV के एंट्री-लेवल प्रीमियम वेरिएंट पर 3.75 लाख रुपये की छूट के साथ इसकी शुरुआती कीमत 21.20 लाख रुपये तक लाई जा सकती है। यह कार पहले 24.95 लाख रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध थी।
वहीं, इसके रेंज-टॉपिंग वेरिएंट की कीमत इस ऑफर के साथ 33.95 लाख रुपये तक हो गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
न्यू स्कीम
हाल में लॉन्च हुई सेटिस्फेक्शन गारंटी स्कीम भी
किआ इंडिया ने बाजार में पकड़ बनाने के लिए अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर सेटिस्फेक्शन गारंटी स्कीम लॉन्च की है।
इसके तहत अगर आपको किआ कार्निवल पसंद नहीं आई तो 30 दिनों के अंदर आप इसको वापस कर सकते है।
इस स्कीम के तहत अगर आपको कार्निवल पसंद नहीं आती तो कंपनी आपको एक्स-शोरूम कीमत की 95 प्रतिशत राशि रिफंड कर देगी। इसके साथ ही गाड़ी की रजिस्ट्रेशन, फाइनेंस में लगने वाली राशि भी कंपनी ग्राहकों को लौटा देगी।
जानकारी
किआ ने शुरू की है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप
किआ इंडिया ने लॉकडाउन के दौरान अपने ग्राहकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये परामर्थ देने के लिए 'किआ डिजी-कनेक्ट' नामक एक ऐप भी शुरू की है।
यह बिक्री के लिए वीडियो-आधारित लाइव परामर्श है, इसकी मदद से ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा जुड़कर शोरूम जैसा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
संभावित खरीदार को डीलर किआ कारों का पूरा वॉक-थ्रू प्रदान करेगा, जबकि ग्राहक वीडियो कॉल, स्क्रीन और वीडियो शेयरिंग से 360-डिग्री वर्चुअल अनुभव ले सकते हैं।