किआ और हुंडई ने करीब 34 लाख कार वापस बुलाई, बताई ये वजह
क्या है खबर?
कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स और हुंडई दोनों ने इंजन में आग लगने के जोखिम को देखते हुए अमेरिका में 33.7 लाख कारों को वापस बुलाया है।
दोनों कार निर्माताओं ने यह कदम राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) की ओर से कारों में सुरक्षा को लेकर जताई चिंताओं के जवाब में उठाया है।
इसके साथ ही कंपनियों ने कार मालिकों को आवश्यक मरम्मत पूरी होने तक अपनी कारों को घर से दूर पार्क करने की हिदायत दी है।
कारण
कंपनियों ने ये दी है जानकारी
कार निर्माताओं के रिकॉल के पीछे कारण बताया जा रहा है कि गाड़ियों के अंदर ब्रेक फ्लूड लीक हो रहा है। इससे इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।
NHTSA के अनुसार, हुंडई ने 2017 के बाद से रिकॉल से जुड़ी 21 आग लगने और 21 अन्य थर्मल समस्याओं की सूचना दी है।
किआ ने भी 10 आग लगने और इससे जुड़ी अन्य घटनाओं की पुष्टि की है। हालांकि, इन दुर्घटनाओं में चोट या मौत नहीं हुई है।
मॉडल्स
इन गाड़ियों को किया रिकॉल
किआ के रिकॉल में बोर्रेगो, कैडेंजा, फोर्ट, स्पोर्टेज, K900, ऑप्टिमा, सोल, रियो, सोरेंटो और रोंडो के 2010 से 2017 तक के मॉडल शामिल हैं।
इनमें हाइड्रोलिक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (HECU) से जुड़ी समस्या है।
दूसरी ओर हुंडई के रिकॉल में एलांट्रा, जेनेसिस कूपे, सोनाटा हाइब्रिड, एक्सेंट, एजेरा, वेलस्टर, सेंटा फे, इक्वस, वेराक्रूज, टक्सन, टक्सन फ्यूल सेल और सेंटा फे स्पोर्ट जैसी 16.4 लाख कारें हैं।
2011 से 2015 तक के इन मॉडल्स के ABS में समस्या आई है।