भारत में महंगे हुए अप्रिलिया के स्कूटर्स, कंपनी ने बढ़ाए दाम
सेमीकंडक्टर (Semiconducter) की कमी और उच्च लागत के कारण वाहन निर्माताओं ने भारत में अपने उत्पादों की कीमतों को बढ़ाना शुरू कर दिया है। लगभग सभी निर्माताओं ने इस साल दो बार अपने वाहनों के दाम बढ़ा (Price Hike) चुके हैं। अब दिग्गज दोपहिया निर्माता पियाजियो भी अपने अप्रिलिया (Aprillia) रेंज के सभी स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। कंपनी अपने स्कूटरों की कीमत को 6,200 से 6,800 रुपये तक बढ़ा रही है।
अप्रिलिया SR 125: कीमत 1.16 लाख से शुरू
डिजाइन की बात करें तो अप्रिलिया SR 125 में एक नया हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, पिलर ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट और अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ ही नया पेंटवर्क दिया गया है। इसमें 124.45cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 3-वाल्व इंजन दिया गया है जो 9.78hp की पावर और 9.7Nm का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी इस स्कूटर के एक्स-शोरूम कीमत में 5.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब यह स्कूटर 6,428 रुपये महंगा हो गया है।
अप्रिलिया SR 160: कीमत 1.26 लाख से शुरू
स्कूटर में हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, पिलर ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट और अपडेटेड ग्राफिक्स दिए गए हैं। SR 160 में 160.03cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 10.86hp की पावर और 11.6Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें फुली डिजिटल कंसोल दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, यात्रा की जानकारी, रियल-टाइम फ्यूल कंजंप्शन डाटा और यहां तक कि टॉप स्पीड तक पहुंचने पर इंडिकेटर भी मिलेगा।
अप्रिलिया स्ट्रोम 125: कीमत 1.07 लाख से शुरू
अप्रिलिया स्ट्रोम 125 स्कूटर SR 125 पर ही आधारित है। कंपनी ने इसे दो कलर्स- मैट रेड और मैट येलो कलर में बाजार में उतारा है। नए स्कूटर स्टॉर्म 125 के ऐप्रन और साइड पैनल्स पर बॉडी ग्राफिक्स और स्टॉर्म की ब्रैंडिंग है। इस स्कूटर में सिंगल बल्ब हेडलाइट यूनिट, 12-इंच के वील्ज और सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी इस स्कूटर के एक्स-शोरूम कीमत में 6.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
इन मॉडलों के भी बढ़े हैं दाम
नए मूल्य संशोधन के बाद SR RST रेस के एक्स-शोरूम कीमत में 5.18 प्रतिशत, SR RST कार्बन की कीमत में 5.40 प्रतिशत, SXR 125 की कीमत में 5.43 प्रतिशत और SXR 160 की कीमत में 5.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इटली की वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो इन दिनों खास भारतीय मार्केट के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बना रही है। इन स्कूटर्स को बाजार तक आने में दो सालों का समय लगेगा। इनकी खास बात है कि इन्हे बैटरी स्वैपिंग या पोर्टेबल बैटरी के साथ लाया जाएगा। इसके लिए कंपनी भारत में पहले से बिक रहे तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रेरणा लेगी। बता दें कि दोपहिया सेगमेंट में कंपनी भारत में वेस्पा और अप्रिलिया जैसे स्कूटर्स बेचती है।