कावासाकी Z900 बनाम BMW F900 R: जानिए कौन सी बाइक है बेहतर
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी Z900 स्पोर्ट्स बाइक के 2022 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बेहतर सस्पेंशन और अपग्रेडेड ब्रेक के साथ लॉन्च किया है। दूसरी तरफ दिग्गज निर्माता BMW भी अपनी F900 R सुपरबाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि यह दोनों बाइक्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है। आइये जानते हैं इनके बारे में।
कावासाकी Z900
डिजाइन की बात करें तो 2022 कावासाकी Z900 को टॉप इस्टेलिस स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है। लाइटिंग के लिए बाइक में फुल-LED सेटअप और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ फूल-डिजिटल TFT इंस्ट्रुमेंटल डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। बाइक का वजन 212 किलोग्राम है और इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
कावासाकी Z900 के फीचर्स
आपको बता दें कि 2022 कावासाकी Z900 में पावरफुल 948cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,500rpm पर 123.6hp की पावर और 7,700rpm पर 98.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह 240 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल इनवर्टेड फोर्क्स और रियर एन्ड पर ओहलिन्स S46 गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
BMW F900 R
2022 BMW F900 R में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट दिया गया है जिसमें पिलर ग्रैब रेल और ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन भी उपलब्ध है। बाइक में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला 6.5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और ब्लैक-आउट व्हील्स को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को दो रंगों- ट्रिपल ब्लैक ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक और रेसिंग रेड के विकल्प में पेश किया है।
BMW F900 R के फीचर्स
2022 BMW F900 R में 895cc का वाटर-कूल्ड, इन-लाइन 2-सिलेंडर इंजन दिया गया है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। यह इंजन 8,500rpm पर अधिकतम 99hp की पावर और 6,750rpm पर 92Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक में दो राइडिंग मोड्स रोड और रेन शामिल किया है। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इनकी कीमत?
कावासाकी Z900 स्पोर्ट्स बाइक को भारत में 8.42 लाख रुपये में लॉन्च हुई है और इसकी डिलीवरी अब शुरू हो चुकी है। वहीं, BMW F900 R की शुरुआती कीमत करीब 8.73 लाख रुपये है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम)