2022 कावासाकी Z900 स्पोर्ट्स बाइक हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी Z900 स्पोर्ट्स बाइक के 2022 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। Z900 बाइक को एक नये मैटेलिक स्पार्क ब्लैक रंग विकल्प के साथ लाया गया है और यह मोटरबाइक फुल LED लाइटिंग फीचर, एक ब्लूटूथ-सक्षम TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 948cc इंजन के साथ आती है। कंपनी ने इसे बेहतर सस्पेंशन और अपग्रेडेड ब्रेक भी दिया है। आइये जानते हैं कावासाकी Z900 बाइक के फीचर्स के बारे में।
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2022 कावासाकी Z900 को टॉप इस्टेलिस स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है। लाइटिंग के लिए बाइक में फुल-LED सेटअप और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ फूल-डिजिटल TFT इंस्ट्रुमेंटल डिस्प्ले मिलेगा, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। बाइक का वजन 212 किलोग्राम है और इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है।
2022 कावासाकी Z900 में है दमदार इंजन
2022 कावासाकी Z900 में पावरफुल 948cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,500rpm पर 123.6hp की पावर और 7,700rpm पर 98.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 240 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 17 लीटर है और यह एक लीटर पेट्रोल में 17.5 किलोमीटर की दूरी तय सकती है।
मिलेंगे ये सुरक्षा संबंधी फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और 2022 कावासाकी Z900 को सड़को पर बेहतर हैंडलिंग प्रदान करने के लिए ABS और कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं। कंपनी ने इस बाइक में चार- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर राइडिंग मोड्स दिए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल इनवर्टेड फोर्क्स और रियर एन्ड पर ओहलिन्स S46 गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
2022 कावासाकी Z900 की कीमत क्या है?
नई 2022 कावासाकी Z900 स्पोर्ट्स बाइक को भारत में 8.42 लाख रुपये में लॉन्च हुई है और इसकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिर में शुरू होगी। प्रतिद्वंदी के रूप में यह ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R और 2021 डुकाटी मॉन्स्टर को टक्कर देगी।