स्पोर्टी लुक में अपडेट हुई कावासाकी Z900, हैचबैक कार से महंगी है इस मोटरसाइकिल की कीमत
कावासाकी ने भारत में अपनी Z900 को नये 2023 अवतार में पुराने मॉडल से 51,000 रुपये अधिक की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। देखने की बात है कि इस मोटरसाइकिल से कम की रेंज में वैगनआर जैसी एक बेहतरीन हैचबैक कार खरीदी जा सकती है। कंपनी की यह मोटरसाइकिल सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक है। अब इसमें दो नए कलर ऑप्शन जोड़े गये हैं। हालांकि, डिजाइन के मामले में यह बहुत हद तक पहले के समान ही है।
इस बाइक में क्या बदलाव हुए हैं?
कावासाकी इस Z900 को भारत में पहली बार साल 2017 में भारत लेकर आई थी। तब इस मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS के अलावा राइडर के लिये कोई सेफ्टी एड्स नहीं दिये गए थे। फिर साल 2020 में कंपनी ने इसमें कई बदलाव किये। अब यह बाइक नये हाई-टेन्साइल ट्रेलिस फ्रेम और एक 17 लीटर के मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ मैटेलिक कार्बन फैंटम सिल्वर और मैटेलिक मैट ग्रेफीन स्टील ग्रे के दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है।
क्या है Z900 की इंजन क्षमता?
Z900 के 2023 मॉडल में भी पहले मॉडल के समान ही 948cc इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन शामिल है, जो 9,500rpm पर 125bhp की पावर और 7,700rpm पर 98.6Nm का अधिकतम टार्क बनाने के लिए जाना जाता है। यह छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इस बाइक में दो पावर मोड (फुल और लो), चार राइडिंग मोड्स (रेन, रोड, स्पोर्ट और राइडर) और तीन ट्रैक्शन कंट्रोल लेवल की सुविधा भी मिलती है।
इन फीचर्स से लैस आती है यह बाइक
कनेक्टिविटी और फीचर्स के मामले में इस बाइक में ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाली 4.3 इंच TFT स्क्रीन दी गई है। इसमें राइडर की सुविधा के लिये इसमें 41mm का एक मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिया गया है, जो दबाव और झटके दोनों की स्थिति में राइडर को किसी प्रकार की दिक्कत महसूस नहीं होने देता है। इनके अलावा इसमें आगे 300mm के दो डिस्क ब्रेक और पीछे 250mm के सिंगल डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में 2023 कावासाकी Z900 8.93 लाख रुपये की कीमत में अपने नजदीकी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों में डुकाटी मॉन्स्टर (जिसकी कीमत 12.49 लाख रुपये) और BMW F 900 R (जिसकी कीमत 10.8 लाख रुपये) को टक्कर देने में प्रबल दावेदार साबित होगी।