Page Loader
कावासाकी निंजा ZX-6R बनाम अप्रिलिया RS 660: जानिए कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक है धांसू 
कावासाकी निंजा ZX-6R बनाम अप्रिलिया RS 660

कावासाकी निंजा ZX-6R बनाम अप्रिलिया RS 660: जानिए कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक है धांसू 

लेखन अविनाश
Dec 30, 2023
11:37 am

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी 1 जनवरी, 2024 को देश में अपनी कावासाकी निंजा ZX-6R लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की एक हाई-परफॉर्मेंस बाइक है। देश में इस बाइक का मुकाबला अप्रिलिया RS 660 स्पोर्ट्स बाइक से होगा, जो पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझिये कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।

लुक

कैसा है दोनों स्पोर्ट्सबाइक का लुक?

आगामी बाइक कावासाकी निंजा ZX-6R में कावासाकी निंजा रेसिंग टीम से प्रेरित रंग और ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, ड्यूल पॉड LED हेडलाइट, अपराइट विंडस्क्रीन, राइडर-ओनली सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, 17-इंच लाइटवेट अलॉय व्हील और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। अप्रिलिया RS 660 को एल्यूमीनियम डुअल-बीम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, सेमी-फेयर्ड बॉडी, स्टेप-अप सीट, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर उपलब्ध है।

पावरट्रेन

अप्रिलिया RS 660 में है पावरफुल इंजन 

कावासाकी निंजा ZX-6R में अपग्रेडेड 636cc का इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल से 37cc अधिक है। नया इंजन 129hp की अधिकतम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अप्रिलिया RS 660 सुपरस्पोर्ट बाइक में 659cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 10500rpm पर 101hp की अधिकतम पावर और 8500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स 

सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और कावासाकी निंजा ZX-6R को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल ABS, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए है। दूसरी तरफ अप्रिलिया RS 660 में एक्स्ट्रीमा कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और 5 राइडिंग मोड्स के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत

कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर विकल्प? 

आगामी बाइक्स कावासाकी निंजा ZX-6R की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएंगी। फिलहाल तो यही अनुमान है कि कंपनी इस बाइक को करीब 10-11 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है, वहीं अप्रिलिया RS 660 को खरीदने के लिए 13.39 लाख रुपये देने होते हैं। भले ही RS 660 एक दमदार बाइक है और इसमें पावरफुल इंजन दिया गया है, लेकिन किफायती होने के कारण हमारा वोट कावासाकी निंजा ZX-6R को जाता है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी बाइक पसंद है?