Page Loader
नई अप्रिलिया RS 660 EICMA मोटर शो में हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स
अगले साल लॉन्च होगी नई अप्रिलिया RS 660 (तस्वीर:अप्रिलिया)

नई अप्रिलिया RS 660 EICMA मोटर शो में हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स

लेखन अविनाश
Nov 10, 2022
09:30 pm

क्या है खबर?

इटैलियन बाइक निर्माता अप्रिलिया इटली में चल रहे EICMA मोटर शो में नई RS 660 स्पोर्ट्स बाइक से पर्दा उठा दिया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में इसके वजन को कम करने के लिए इसमें एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। इस सुपरस्पोर्ट बाइक को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है और इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स भी दिए गए हैं। इसमें मौजूदा मॉडल के समान ही 659cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है।

लुक

कैसा है अप्रिलिया RS 660 का डिजाइन?

अप्रिलि या RS 660 को एल्यूमीनियम डुअल-बीम फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, सेमी-फेयर्ड बॉडी, स्टेप-अप सीट, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर उपलब्ध है। बाइक में 5.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल,ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS जैसे पांच राइडर ऐड दिए गए हैं।

इंजन

अप्रिलिया RS 660 में मिलेगा 659cc का इंजन

नई अप्रिलिया RS 660 के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस सुपरस्पोर्ट बाइक में 659cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 10500rpm पर 101hp की अधिकतम पावर और 8500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, यह बाइक 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है बाइक

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अप्रिलिया RS 660 एक्स्ट्रीमा कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और पांच राइडिंग मोड्स के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इस बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक एडजस्ट करने योग्य प्रीलोड मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह राइडर को स्मूथ राइडिंग प्रदान करेगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पियाजियो इन दिनों खास भारतीय मार्केट के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बना रही है। इन स्कूटर्स को बाजार तक आने में दो सालों का समय लगेगा। इनकी खास बात है कि इन्हे बैटरी स्वैपिंग या पोर्टेबल बैटरी के साथ लाया जाएगा। इसके लिए कंपनी भारत में पहले से बिक रहे तीनपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रेरणा लेगी। बता दें कि दोपहिया सेगमेंट में कंपनी भारत में वेस्पा और अप्रिलिया ब्रांड के तहत स्कूटर्स बेचती है।

जानकारी

क्या होगी नई अप्रिलिया RS 660 की कीमत?

नई अप्रिलिया RS 660 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो भारत में 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदी जा सकती है।