कावासाकी निंजा 500 का यामाहा R3 और अप्रिलिया RS 457 से होगा मुकाबला, जानिए इनकी खासियत
कावासाकी ने भारतीय बाजार में निंजा 500 को लॉन्च कर दिया है। इसे केवल एक स्टैंडर्ड ट्रिम और मेटालिक स्पार्क ब्लैक रंग में पेश किया गया है। कावासाकी निंजा 500 को आक्रामक लुक के साथ सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप, छोटी विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ उतारा है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है और कीमत 5.24 लाख रुपये है। आइये जानते हैं इसका मुकाबला किन बाइक्स से होगा।
यामाहा R3 की कीमत: 4.64 लाख रुपये
भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 500 को यामाहा R3 से कड़ी टक्कर मिलेगी। जापानी कंपनी यामाहा ने R3 को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। इस सुपरस्पोर्ट बाइक में लम्बी विंडस्क्रीन, LED हेडलाइट, फेयरिंग और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया है। इसमें निंजा की तरह ही LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा भी मिलती है। इसे संचालित करने के लिए 321cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और कीमत 4.64 लाख रुपये है।
अप्रिलिया RS 457 की कीमत: 4.1 लाख रुपये
कावासाकी निंजा काे अप्रिलिया RS 457 सुपरस्पोर्ट बाइक से भी चुनौती मिलेगी। अप्रिलिया ने इसे दिसंबर, 2023 में लॉन्च किया था। यह आक्रामक लुक में पारदर्शी वाइजर, स्प्लिट LED हेडलाइट और स्प्लिट सीट सेटअप के साथ आती है। इसके अलावा, 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार, बैकलिट स्विचगियर और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट भी दिया है। बाइक में 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, DOHC इंजन दिया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसकी कीमत 4.1 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।