कावासाकी निंजा 500 भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी ने भारत में नई निंजा 500 को लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन निंजा 400 से मिलता-जुलता है, जो अधिक शार्प और स्लीक नजर आता है। कावासाकी निंजा 500 को स्टैंडर्ड ट्रिम और केवल एक रंग- मेटालिक स्पार्क ब्लैक में पेश किया गया है। इस दोपहिया वाहन को EICMA 2023 में प्रदर्शित किया गया था। हल्के ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित यह बाइक कावासाकी की मिडिलवेट रेंज में निंजा 400 की जगह लेगी।
इन सुविधाओं के साथ उतरी निंजा 500
नई कावासाकी निंजा में स्पोर्टी लुक के साथ आक्रामक फेसिया, सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। साथ ही छोटी विंडस्क्रीन, फ्रंट फेंडर और फेयरिंग पर शार्प कट और क्रीज, स्वेप्ट-अप टेल सेक्शन, स्प्लिट सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार मिलता है। लेटेस्ट बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट मिलती है।
इतनी है निंजा 500 की कीमत
निंजा 500 में बिल्कुल नया 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 9,000rpm पर 45bhp की पावर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे स्लिप और असिस्ट फंक्शन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में 17-इंच के पहियों पर ड्यूल-चैनल ABS के साथ ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5.24 लाख रुपये है। यह यामाहा R3 और अप्रिलिया RS457 से मुकाबला करेगी।