भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई कावासाकी वर्सेस 650, कीमत 7.36 लाख रुपये से शुरू
क्या है खबर?
कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी वर्सेस 650 बाइक का अपडेटेड 2022 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।
जापानी बाइक निर्माता अपनी इस दमदार बाइक को यूरो BS6 मानकों को पूरा करने वाला 650cc के पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ लॉन्च किया है।
इस बाइक में ड्यूल-टोन पेंटवर्क और नए ग्राफिक्स के साथ बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है। टूरिंग सेगमेंट में देश में इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। आइए, इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है बाइक का डिजाइन?
कावासाकी वर्सेस 650 के लुक की बात करें तो इसमें 21 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है और यह इसका वजन 218 किलोग्राम है।
बाइक के 2022 मॉडल में अपडेटेड LED हेडलाइट डिजाइन दिया गया है। मौजूदा मॉडल में यह हैलोजन सेटअप था।
इसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, वर्सेज 1,000 के समान फ्रंट डिजाइन, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और हाई-सेट हैंडलबार दिए गए हैं।
इसे लाइम ग्रीन और मैटेलिक फैंटम सिल्वर शेड्स में पेश किया गया है।
इंजन
इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
2022 वर्सेस 650 के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन पुराने वर्जन के समान ही रहेंगे।
इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाला 650cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन को 64.8bhp की पावर और 60.7Nm का पीक टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है।
दूसरी तरफ मोटरसाइकिल के हार्डवेयर में दोनों सिरों पर 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे सिंगल रोटर शामिल हैं।
फीचर्स
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
चालक की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 2022 कावासाकी वर्सेस 650 के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गये हैं। साथ ही इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें कई राइडिंग मोड्स भी शामिल किया है।
मोटरसाइकिल सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसके आगे वाले पहिए पर 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्री-लोड एडजस्टेबले मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
कावासाकी ने भारत में अपनी 2022 वर्सेस को 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 660 से है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाल ही में देश में कावासाकी निंजा 300 को नए अवतार में लॉन्च किया गया था, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स को शामिल किया गया है।
इसके अलावा इसे तीन नए रंगों लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी के रंग विकल्पों में भी उपलब्ध कराया गया है।
गौरतलब है कि निंजा 300 को भारत में पिछले साल मार्च में लाया गया था, जिसके बाद यह इस मॉडल में पहला अपडेट था।