Page Loader
डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस लॉन्च, कीमत 11 लाख रुपये
डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस

डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस लॉन्च, कीमत 11 लाख रुपये

लेखन अविनाश
Nov 02, 2021
09:40 pm

क्या है खबर?

डुकाटी ने अपनी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड स्पोर्ट्स बाइक के फास्टहाउस वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। यह विश्व स्तर पर इस बाइक की केवल 800 यूनिट्स ही बनाई और बेचीं जाएंगी। भारतीय बाजार में आने वाली सभी बाइक्स को पहले ही बुक किया जा चूका है। बाइक को डुकाटी स्क्रैम्बलर और क्लोदिंग ब्रांड सहयोग से बनाया गया है। अगर आप ऑफ-रोडिंग बाइक्स को पसंद करते हैं, तो ये एक बेहतरीन प्रीमियम बाइक बाजार में उपलब्ध है।

डिजाइन

कैसा है डिजाइन?

डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस को लाल रंग के फ्रेम के साथ एक काले और भूरे रंग की डिजाइन और ईंधन टैंक पर एक आकर्षक डिजाइन दिया गया है। बाइक में एक डबल बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम, गोल हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम और बाइक नंबर के साथ एक एल्यूमीनियम प्लेट को दिया गया है। दोपहिया वाहन में 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर एल्यूमीनियम स्पोक वाले पहिये दिए गए हैं।

इंजन

मिलेगा 803cc वाला L-ट्वीन एयर-कूल्ड इंजन

डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस वेरिएंट में 803cc वाला L-ट्वीन एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8,250rpm पर 71.8hp की पावर और 5,750rpm पर 66.2Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार यह बाइक 197 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 24 किलोमीटर की रेंज देती है।

सुरक्षा

राइडर के लिए सुरक्षित है यह बाइक

राइडर की सुरक्षा और डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस को सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए दोहरे चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ प्री-लोड एडजस्टेबल कायाबा शॉक यूनिट दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को बेहद आरामदायक और सुरक्षित बनाया गया है।

जानकारी

क्या है इस बाइक की कीमत?

भारत में, डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेज फास्टहाउस रुपये की कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है । भारतीय बाजार में कुल स्पेशल वेरिएंट की संख्या स्पष्ट नहीं है लेकिन शुरुआती स्पेशल वेरिएंट बाइक पहले ही बुक हो चुकी है।