
JSW MG ने बिक्री में दर्ज की 9 प्रतिशत की बढ़त, जानिए मार्च के आंकड़े
क्या है खबर?
नए महीने की शुरुआत के साथ ऑटोमोबाइल कंपनियाें के मासिक बिक्री आंकड़े आने शुरू हो गए हैं। कार निर्माता JSW MG मोटर्स ने आज (1 अप्रैल) अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है।
इसके अनुसार, उसने घरेलू बाजार में मार्च की थोक बिक्री सालाना 9 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
इस दौरान कंपनी ने 5,500 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में उसे भारतीय बाजार में 5,050 ग्राहक मिले थे।
इलेक्ट्रिक वाहन
बिक्री में बढ़त को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
कार निर्माता ने एक बयान में कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों- कॉमेट, ZS EV और विंडसर EV की कुल बिक्री में 85 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रही है।
इसके अलावा MG मोटर्स ने यह भी बताया कि MG विंडसर EV ने लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की है।
विंडसर लॉन्च के बाद से ही लगातार उसके पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनकर उभरी है।
तुलना
मासिक बिक्री में भी हुआ इजाफा
इससे पहले फरवरी में MG ने सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,956 गाड़ियाें की खुदरा बिक्री दर्ज की थी।
दूसरी तरफ कंपनी की थोक बिक्री 4,002 रही है, जो फरवरी, 2024 में 4,595 थी। यह मासिक आधार पर मार्च की तुलना में कम है।
इस दौरान कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 78 फीसदी से अधिक रही है। इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी विंडसर EV की रही थी।