Page Loader
MG विंडसर EV की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए अब कितनी है नई कीमत 
MG विंडसर EV को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: एक्स/@Mgmotorfanpage)

MG विंडसर EV की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए अब कितनी है नई कीमत 

Jan 06, 2025
12:29 pm

क्या है खबर?

JSW MG मोटर्स ने अपनी विंडसर EV की कीमत में इजाफा कर दिया है। कार निर्माता ने इसके तीनों वेरिएंट्स की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। MG विंडसर EV को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था और इसे हर महीने 3,000 से ज्यादा औसत बिक्री मिल रही है। कंपनी इसके साथ असीमित किलोमीटर के साथ बैटरी पर आजीवन वारंटी के साथ पहले एक साल के लिए मुफ्त पब्लिक चार्जिंग की भी पेशकश की थी।

खासियत 

इन सुविधाओं से लैस है विंडसर 

विंडसर EV को एयरोग्लाइड डिजाइन में पेश किया है, जिसमें क्रॉसओवर बॉडीस्टाइल के साथ फेसिया पर कनेक्टेड LED DRLs पट्टी और नीचे LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। साथ ही फ्लश डोर-हैंडल, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, प्रिंटेड एंटीना, ऑटो वाइपर और रियर डीफॉगर की सुविधा भी मिलती है। इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले, 256-कलर एडजेस्टेबल एम्बिएंट लाइटिंग, बूट में सबवूफर और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी हैं।

कीमत 

अब इतनी है नई कीमत 

विंडसर प्रिज्मीय सेल वाले 38kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 331 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह 4 रंगों- फिरोजा ग्रीन, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और स्टारबर्स्ट ब्लैक के साथ 3 वेरिएंट- एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में पेश किया गया है। इजाफे के बाद इसके एक्साइट वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख, एक्सक्लूसिव की 14.99 लाख और एसेंस की 15.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।